दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में BJP नेताओं का हंगामा, Saurabh Bharadwaj ने शेयर की तोड़फोड़ वीडियो

Saurabh Bhardwaj
प्रतिरूप फोटो
ANI

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भारद्वाज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'देखिए भाजपा के पटके पहने नेता और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते कार्यकर्ता, दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में सरकारी संपत्ति को तोड़ते हुए। जगह-जगह पानी की पाइपलाइन कौन तुड़वा रहा है? किसका षड्यंत्र है?'

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर जल संकट को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में तोड़फोड़ करने का रविवार को आरोप लगाया। भारद्वाज ने इसे सरकार के खिलाफ एक ‘‘साजिश’’ करार देते हुए एक वीडियो साझा किया। वीडियो में कुछ लोग एक कार्यालय पर पथराव और मटके फेंककर उसकी खिड़कियां तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भारद्वाज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देखिए भाजपा के पटके पहने नेता और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते कार्यकर्ता, दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में सरकारी संपत्ति को तोड़ते हुए। जगह-जगह पानी की पाइपलाइन कौन तुड़वा रहा है? किसका षड्यंत्र है?’’

इससे पहले दिन में भाजपा नेताओं ने जल संकट को लेकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ‘आप’ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ‘आप’ सरकार भाजपा शासित हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की भारी किल्लत के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़