बीजेपी नेता खड़से बोले, विधान परिषद में भाजपा का प्रतिनिधित्व करने को लेकर हूं उत्सुक
एकनाथ खड़से ने पत्रकारों से कहा, मैं राज्य की राजनीति में बहुत दिलचस्पी रखता हूं और महाराष्ट्र विधान परिषद में भाजपा का प्रतिनिधित्व करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं। मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपनी इस इच्छा से अवगत करा दिया है।
मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से ने कहा कि वह महाराष्ट्र विधान परिषद में अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्सुक हैं। परिषद की नौ सीटें 24 अप्रैल को रिक्त हुयी हैं। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा था कि इन नौ सीटों पर 27 मई से पहले चुनाव कराए जाएंगे। इससे पहले कोरोना वायरस के चलते ये चुनाव टाल दिये गए थे।
खड़से ने पत्रकारों से कहा, मैं राज्य की राजनीति में बहुत दिलचस्पी रखता हूं और महाराष्ट्र विधान परिषद में भाजपा का प्रतिनिधित्व करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं। मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपनी इस इच्छा से अवगत करा दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार खड़से को कई आरोप लगने के बाद पिछली देवेन्द्र फड़णवीस सरकार में मंत्रीपद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद बीते कुछ वर्षों से वह खामोश थे। पार्टी ने बीते साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें मुक्ताईनगर सीट से टिकट देने से इनकार कर दिया था। खड़से की जगह चुनाव मैदान में उतरीं उनकी बेटी को हार का सामना करना पड़ा था।
अन्य न्यूज़