पंजाब में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 से पार, नांदेड़ से लौटे अब तक 609 तीर्थयात्री कोरोना पॉजिटिव

punjab

राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1102 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि नांदेड़ से लौटे 4,000 तीर्थयात्रियों में से 609 लोगों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जो कुल संक्रमितों मरीजों का 55 प्रतिशत है।

चंडीगढ़। पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नए मामले सामने आए। इन मरीजों में अधिकतर महाराष्ट्र के नांदेड़ के हजूर साहिब गुरुद्वारा से आए श्रद्धालु हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1102 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि नांदेड़ से लौटे 4,000 तीर्थयात्रियों में से 609 लोगों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जो कुल संक्रमितों मरीजों का 55 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: CM खट्टर बोले, प्रवासियों को बसों और ट्रेन के जरिए उनके गृह राज्य भेजेगी हरियाणा सरकार

रविवार को सामने आए नए मामलों में 75 मरीज अमृतसर से, 62 एसबीएस नगर से। होशियारपुर से 46, मुक्तसर से 43, बठिंडा से 33, गुरदासपुर से 24, रुपनगर से नौ, मनसा से तीन,संगरुर, जालंधर और फतेहगढ़ साहिब से चार-चार, मोहाली,बरनाला और फिरोजपुर से दो-दो, पटियाला और लुधियाना में एक-एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच फरीदकोट के अस्पताल में उपचाराधीन 40 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया। कुल 1102 मरीजों में से 117 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़