बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई अदालत में बयान दर्ज कराने पहुंचे भाजपा नेता कल्याण सिंह
अयोध्या में बाबरी मस्जिद दिसंबर 1992 में कार सेवको द्वारा ढहाई गयी थी, उनका दावा था कि इस स्थान पर भगवान राम का मंदिर था। सीबीआई की विशेष अदालत, उच्च्तम न्यायालय के आदेश पर इस मामले की सुनवाई रोजाना कर रही है और 31 अगस्त तक इसे पूरा करना है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 1992 के बाबरी विध्वंस मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह सोमवार को यहां बयान दर्ज कराने के लिये केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत के समक्ष उपस्थित हुये। उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (88) सीबीआई के विशेष जज के समक्ष बयान देने पहुंचे है। सीबीआइ की विशेष अदालत अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के तहत 32 अभियुक्तो का बयान दर्ज कर रही है। इस मामले में अन्य कथित अभियुक्तों में पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी और वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी भी शामिल है जिनका बयान अभी तक दर्ज नही हुआ है।
इन दोनो नेताओं के वकीलों ने सीबीआई की विशेष अदालत से इनके बयान वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से दर्ज करने के लिये कहा है। मामले के एक अन्य अभियुक्त राम चंद्र खत्री फिलहाल एक अन्य मामले में हरियाणा की सोनीपत जेल में है। अदालत ने अपने कार्यालय को आदेश दिया कि एनआईसी को पत्र भेजा जाये कि इन अभियुक्तों के बयान वीडियो कांफ्रेस से दर्ज करने की व्यवस्था करे।Babri Masjid demolition case: BJP leader Kalyan Singh arrives at CBI Special Court in Lucknow pic.twitter.com/OnlITYUM0n
— ANI UP (@ANINewsUP) July 13, 2020
इसे भी पढ़ें: बाबरी प्रकरण: सीबीआई अदालत में पेश हुईं उमा भारती
एक अन्य अभियुक्त ओम प्रकाश पांडेय के खिलाफ अदालत ने पूर्व में एनबीडब्ल्यू जारी रख रखा है। उसके अनुपालन में सीबीआई की ओर से रिपेार्ट दी गयी कि उक्त अभियुक्त के भाई महेंद्र पांडे ने बताया कि ओम प्रकाश पांडेय काफी पहले साधु हो चुके हैं और अब वह घर नहीं आते हैं। हालांकि उन्होंने एक हफ्ते में उनका पता करने की बात कही है,इस पर अदालत ने सीबीआई को महेंद्र पांडे के सम्पर्क में रहने का आदेश दिया था। अयोध्या में बाबरी मस्जिद दिसंबर 1992 में कार सेवको द्वारा ढहाई गयी थी, उनका दावा था कि इस स्थान पर भगवान राम का मंदिर था। सीबीआई की विशेष अदालत, उच्च्तम न्यायालय के आदेश पर इस मामले की सुनवाई रोजाना कर रही है और 31 अगस्त तक इसे पूरा करना है।
अन्य न्यूज़