BJP की चुनौती, 2024 में अमेठी से चुनाव लड़ने का ऐलान करें राहुल गांधी, अजय राय जैसे चेहरों के पीछे ना छिपें

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Dec 20 2022 5:10PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को लेकर अमित मालवीय ने कहा कि अगर राहुल गांधी पर्याप्त है तो उन्हें खुलकर मैदान में सामने आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 में अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी को ऐलान करना चाहिए। उन्हें अजय राय जैसे चेहरों के पीछे नहीं छिपना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय के एक बयान पर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। भाजपा जबरदस्त तरीके से अजय राय के खिलाफ हमलावर है। इसके साथ ही भाजपा कांग्रेस और गांधी परिवार पर भी निशाना साध रही है। इन सबके बीच अजय राय के बयान पर आज भाजपा के प्रवक्ता अमित मालवीय ने राहुल गांधी को बड़ी चुनौती दे दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को लेकर अमित मालवीय ने कहा कि अगर राहुल गांधी पर्याप्त है तो उन्हें खुलकर मैदान में सामने आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 में अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी को ऐलान करना चाहिए। उन्हें अजय राय जैसे चेहरों के पीछे नहीं छिपना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Ajay Rai के बयान पर स्मृति ईरानी बोलीं, गांधी परिवार ऐसे लोगों को उत्साहित करता है, यह उनके संस्कारों का दर्पण

इसके साथ ही भाजपा नेता ने यह भी कह दिया कि राहुल गांधी को सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने पूछा कि क्या वह इस चुनौती के लिए तैयार है? वहीं, अजय राय के बयान पर स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा था कि सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं??? ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए अपने ट्वीट में यह भी कहा कि आपको और मम्मी जी को अपने महिला विरोधी गुंडों के लिए एक नया भाषण लेखक रखने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: Smriti Irani के खिलाफ कांग्रेस नेता अजय राय की आपत्तिजनक टिप्पणी, भाजपा ने किया पलटवार

माफी मांगने के सवाल पर कांग्रेस नेता अजय राय ने साफ तौर पर कहा कि मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था। यह हमारी बोलचाल की भाषा है जिसका अर्थ है कि कोई अचानक प्रकट होता है और कुछ कहता है। उसके बाद वह गायब होता है। उन्होंने दावा किया कि यह असंसदीय भाषा नहीं है। तो मैं क्यों माफी मांगूं? दूसरी ओर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का संज्ञान लिया है। आयोग ने मामले में सुनवाई निर्धारित की है और अजय राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। वहीं, अजय राय के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज में एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़