CM पर सस्पेंस के बीच BJP ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, राजनाथ को राजस्थान तो खट्टर जाएंगे MP, अर्जुन मुंडा संभालेंगे छत्तीसगढ़
राज्यों में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरों पर कई दिनों तक चले मंथन के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। जिन राज्यों में पार्टी विजयी हुई, वहां के विभिन्न नेताओं ने 3 दिसंबर से पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी का दौरा किया।
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के चयन की निगरानी के लिए शुक्रवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की घोषणा की है। पर्यवेक्षक विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों (विधायकों) की बैठकें बुलाने के लिए इन राज्यों का दौरा करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे राजस्थान के पर्यवेक्षक होंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लाकड़ा मध्य प्रदेश में पर्यवेक्षक होंगे और जहां तक छत्तीसगढ़ का सवाल है, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया की देखरेख करेंगे।
इसे भी पढ़ें: 'चुनावी जीत का श्रेय PM ने Team Work को दिया', बोले- मुझे लोगों से दूर ना करें, मोदी जी नहीं सिर्फ मोदी कहे
राज्यों में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरों पर कई दिनों तक चले मंथन के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। जिन राज्यों में पार्टी विजयी हुई, वहां के विभिन्न नेताओं ने 3 दिसंबर से पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी का दौरा किया। राजस्थान में भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार रहा। हाल ही में एक रिसॉर्ट में विजयी विधायकों के बीच अंदरूनी कलह की खबरें आई थीं, जिसे लेकर कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर वसुंधरा राजे को तलब किया था।
BJP Observers for Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan decided.
— ANI (@ANI) December 8, 2023
Rajasthan - Defence Minister Rajnath Singh, Vinod Tawade and Saroj Pandey
Madhya Pradesh - Haryana CM Manohar Lal Khattar, K Laxman, Asha Lakra
Chhattisgarh - Union Ministers Arjun Munda and Sarbananda Sonowal… pic.twitter.com/lTlrzvNSR6
अन्य न्यूज़