राजस्थान में पक्षियों की मौत से मचा हड़कंप, कौवों के साथ बगुलों की भी मौत

Bird Flu in Rajasthan
अभिनय आकाश । Jan 4 2021 6:22PM

दौसा में कुछ पक्षियों के मृत पाए जाने की खबर वन विभाग और पशुपालन विभाग को मिली। मौके पर पहुंची टीम को वहां एक कौवा और 5 बगुलों का शव मिला। जिसके बाद इनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पक्षियों की मौत की वजह का पता चल सकेगा।

कोरोना महामारी से लगातार जूझ रहे राजस्थान में कौवों और अन्य पक्षियों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। जयपुर समेत कई जिलों से पक्षियों के मरने की बात सामने आई है। झालावार में कौवों की मौत के बाद जयपुर में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल जयपुर आमेर रोड पर स्थित जल महल पर आठ कौवे मृत पाए गए थे। एनजीओ कर्मी और पशुपालन कर्माचारियों ने पीपीई किट पहनकर मृत कौवों को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद राजस्थान के दौसा में भी पक्षियों के मृत पाए जाने की खबर सामने आई। दौसा में कुछ पक्षियों के मृत पाए जाने की खबर वन विभाग और पशुपालन विभाग को मिली। मौके पर पहुंची टीम को वहां एक कौवा और 5 बगुलों का शव मिला। जिसके बाद इनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पक्षियों की मौत की वजह का पता चल सकेगा। 

इसे भी पढ़ें: L&T हाइड्रोकार्बन को HPCL राजस्थान रिफाइनरी से मिला 7,000 करोड़ से अधिक का ठेका

लगातार जारी है पक्षियों की मौत

25 दिसम्बर को झालावाड़ में कौवे की मौत की सूचना मिली थी और नमूनों को जांच के लिये भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजा गया था जिसके परिणामों ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की थी। अब तक झालावाड़ में 100, बांरा में 72, कोटा में 47, पाली में 19, जोधपुर में 7 और जयपुर में 7 कौवों के मरने की सूचना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़