L&T हाइड्रोकार्बन को HPCL राजस्थान रिफाइनरी से मिला 7,000 करोड़ से अधिक का ठेका

larsen

एलएंडटी हाइड्रोकार्बन को एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी से सात हजार करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है।एलएंडटी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसकी अनुषंगी को यह ठेका दोहरी फीड क्रैकर इकाई बनाने के लिये मिला है।

नयी दिल्ली। एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग (एलटीएचई) ने सोमवार को कहा कि उसे एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) से सात हजार करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है। एलटीएचई निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा; निफ्टी 14,100 अंक के पार

एचआरआरएल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम है। एलएंडटी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसकी अनुषंगी को यह ठेका दोहरी फीड क्रैकर इकाई बनाने के लिये मिला है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह ठेका कितनी राशि का है। कंपनी ने कहा कि यह मेगा प्रोजेक्ट है। सामान्यत: सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मेगा प्रोजेक्ट कहा जाता है। एलएंडटी का शेयर बीएसई पर 1.97 (रिपीट 1.97) प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,322.25 (रिपीट 1,322.25) रुपये पर कारोबार कर रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़