Bihar: मांझी के बयान पर बोले तेजस्वी, वह हमारे सीनियर हैं, हमारी सरकार विकास के काम कर रही

tejashwi yadav
ANI
अंकित सिंह । Jun 14 2023 4:09PM

तेजस्वी यादव ने कहा कि वह (जीतन राम मांझी) हमारे सीनियर हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी सरकार ने राज्य के विकास के लिए किस तरह का काम किया है, यह सभी जानते हैं।

बिहार मे नीतीश सरकार से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन के इस्तीफे के बाद आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी जारी है। आज ही जीतन राम मांक्षी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सरकार पर कई बड़े आरोप भी लगा दिए थे। इसी को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह (जीतन राम मांझी) हमारे सीनियर हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी सरकार ने राज्य के विकास के लिए किस तरह का काम किया है, यह सभी जानते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bihar: जिसे परिवार ने महीनों से मृत मान लिया था, वह नोएडा में मोमोज खाते मिला, जानें क्या है पूरा मामला

जनहित के साथ समझौता नहीं होगा

इससे पहले जीतन राम मांझी ने कहा था कि हमारी कुछ मांगे थी, हम लगातार अपनी मांग रखते रहे। किसानों को बिजली मुफ्त में देने की बात थी। इसके अलावा शेड्यूल कास्ट की बात थी। लेकिन हमारी बात नहीं मानी गई। उन्होंने कहा कि हम कुछ बातों को इंप्लीमेंट कराना चाहते थे जिससे कि बिहार का भविष्य बदल सकता था। लेकिन उसे नहीं माना गया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिहार में बालू नीति और शराब नीति की वजह से बिहार के वित्त को पूरी तरीके से चौपट कर दिया गया है और गरीब तबके के लोग इससे काफी प्रभावित हुए हैं। हमने इसे विभिन्न मंचों पर उठाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोग हम ही से सवाल करते थे कि आप क्यों वहां पर मौजूद है। इसी कारण है कि हमने अलग होने का फैसला लिया है। 

इसे भी पढ़ें: विपक्षी एकता पर बोले उमर अब्दुल्ला, हमारी भूमिका इसमें बहुत कम, अगर हम सारी सीटें भी जीत जाते हैं तो...

व्यक्तिगत परेशानी नहीं है 

इतना ही नहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमने देखा, परखा तब जाकर यह निर्णय लिया है। उन्होंने अपने निर्णय को लेकर कहा कि हमने नेशनल काउंसिल की बैठक के बाद यह सब निर्णय लिया है। विधायकों ने खुद नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। लेकिन तब नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कह दिया था कि या तो आप पार्टी में आ जाइए या बाहर चले जाइए। उन्होंने कहा कि चाहे ललन सिंह हो, तेजस्वी यादव हो या नीतीश कुमार हो मुझे किसी से व्यक्तिगत परेशानी नहीं है लेकिन जनहित के साथ समझौता नहीं होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़