Bihar Caste Census: 40 महिलाओं का एक पति, जनगणना में खुला राज, जानें कौन है रूपचंद

census
Creative Commons
अंकित सिंह । Apr 26 2023 5:14PM

जनगणना अधिकारियों ने जब महिला के बच्चों से पूछा तो उन्होंने अपने पिता के नाम के रूप में रूपचंद नाम ही लिखवाया। कुछ महिलाओं ने रूपचंद को अपना पिता भी बताया।

एक आदमी की कितनी पत्नियां हो सकती हैं? पाँच, दस, पंद्रह? लेकिन बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है जब एक व्यक्ति, 40 महिलाओं का पति है। व्यक्ति का नाम रूपचंद है। यह जानकर अधिकारियों के होश उड़ने लगे है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जातिगत जनगणना के दौरान पता चला कि बिहार के अरवल जिले के एक रेड लाइट एरिया में करीब 40 महिलाओं ने रूपचंद नाम के शख्स को अपना पति घोषित किया है। जनगणना अधिकारियों ने जब महिला के बच्चों से पूछा तो उन्होंने अपने पिता के नाम के रूप में रूपचंद नाम ही लिखवाया। कुछ महिलाओं ने रूपचंद को अपना पिता भी बताया।

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar के विपक्षी एकता के प्रयासों पर Prashant Kishor ने कसा तंज, बोले- चंद्रबाबू का हश्र याद रखना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वार्ड नंबर 7 के रेड लाइट एरिया में रहने वाले लोग रोजी-रोटी के लिए नाच-गाना करते हैं और उनका कोई पक्का पता नहीं होता। इसलिए इन महिलाओं ने अपने पति का नाम रूपचंद रखा है। इस इलाके में दर्जनों ऐसे परिवार हैं, जो रूपचंद को अपना रिश्तेदार मानते थे। दिलचस्प बात यह है कि रूपचंद कौन है और कहां है, यह कोई नहीं जानता। फिलहाल यह आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहां जातिगत जनगणना करने गए राजीव रंजन राकेश ने कहा कि उन्होंने रेड लाइट एरिया में रहने वाली कुछ महिलाओं से बात की। महिला के आधार कार्ड पर पति रूपचंद का नाम भी लिखा मिला है।

इसे भी पढ़ें: सरेंडर करने के लिए सहरसा जेल पहुंचे आनंद मोहन, 15 दिन की मिली थी पैरोल

हालांकि, जब इस बारे में पूछताछ की गई कि रूपचंद कौन है, तो पता चला कि रूपचंद कोई आदमी नहीं बल्कि पैसे वाले को रूपचंद कहते हैं। यही कारण है कि महिलाओं ने पति या पिता के रूप में रूपचंद का नाम लिया। नीतीश कुमार सरकार ने 7 जनवरी को बिहार में अपनी बहुचर्चित जाति आधारित जनगणना शुरू की। गणना परियोजना पर 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जातीय जनगणना के दौरान कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़