Bihar: विपक्ष पर बरसे JP Nadda, कहा- परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टियों का जमावड़ा है घमंडिया अलायंस

JP Nadda
ANI
अंकित सिंह । Apr 24 2024 5:11PM

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आपने मजबूत सरकार बनाई, तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। आपने मजबूत सरकार बनाई, तो धारा 370 को धराशायी कर दिया गया। तीन तलाक को सदा के लिए समाप्त कर दिया गया।

बिहार में चुनावी प्रचार जोर पकड़ चुका है। इसी बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। राजनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि आज देश में रिपोर्ट कार्ड, जवाबदेही, विकासवाद और लोगों की सेवा करने की राजनीति चलती है। ये संस्कृति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें मिली है। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी देश को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। एक मजबूत सरकार बनाकर उन मुद्दों को पूरा किया, जिनके लिए आप वर्षों से लगे हुए थे।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री Nityanand Rai 15.45 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक: हलफनामा

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आपने मजबूत सरकार बनाई, तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। आपने मजबूत सरकार बनाई, तो धारा 370 को धराशायी कर दिया गया। तीन तलाक को सदा के लिए समाप्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आपने मजबूत सरकार बनाई, तो CAA लाकर बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए हमारे हिंदू, पारसी, सिख, ईसाई भाइयों को नागरिकता दी गई। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये घमंडिया अलायंस परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टियों का जमावड़ा है। इसमें हर तरह का भ्रष्टाचार करने वाले लोग हैं। ये सभी लोग या तो बेल पर हैं या जेल में हैं।

नड्डा ने कहा कि लालू प्रसाद का चारा घोटाला तो पुराना हो गया है, उस पर तो ये बेल पर हैं। अब तो इन्होंने नौकरी के बदले जमीन का घोटाला कर दिया। गरीब लोगों को नौकरी देने के बहाने उनकी जमीन ले ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कोर्ट में एफिडेविट दिया था कि राम काल्पनिक हैं, उनका कोई वैज्ञानिक आधार या ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है। ये कोर्ट में केस को अटकाते थे, लटकाते थे, भटकाते थे। प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयास से कोर्ट से फैसला मिला, राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ और 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई।

इसे भी पढ़ें: Bihar: कांग्रेस के सभी उम्मीदवार घोषित, समस्तीपुर में नीतीश के 2 मंत्रियों के बेटा-बेटी में भिड़ंत, पटना साहिब से मीरा कुमार के पुत्र को टिकट

उन्होंने कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर में आतंकवादी मारे गए और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी जी रोई। देशद्रोहियों से इनका क्या संबंध है, क्या हमदर्दी है? जो देश को कमजोर करते हैं, वो इनके साथी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़