केजरीवाल से बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने की मुलाकात, कहा- देश को मिलकर बचाना है

Tejashwi Yadav
@yadavtejashwi
अभिनय आकाश । Feb 14 2023 7:51PM

तेजस्वी यादव ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की और उन्होंने राजनीति और अर्थव्यवस्था सहित कई मुद्दों पर "विस्तृत चर्चा" की। बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं ने केजरीवाल के साथ बैठक के दौरान कहा, उन्होंने "वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तार से बात की है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

इसे भी पढ़ें: BBC पर कार्रवाई को अघोषित आपातकाल कहने वाले बताएं कि देश में घोषित आपातकाल किसने लगाया था?

तेजस्वी यादव ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि आज दिल्ली के  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों,संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूँजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है।हम सबों को मिलकर देश बचाना है। राजद नेता के ट्वीट का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि यादव के साथ बैठक के दौरान, उ “देश को प्रभावित करने वाले मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला” पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही उपयोगी बैठक रही और देश को प्रभावित करने वाले कई मुद्दों पर चर्चा की गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़