Bihar: सुरेंद्र यादव के बयान पर भाजपा का चौतरफा हमला, रविशंकर प्रसाद बोले- नीतीश को कम से कम सेना की साख तो बचानी चाहिए

Ravi Shankar Prasad
ANI
अंकित सिंह । Feb 24 2023 5:20PM

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मंत्री को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कम से कम सेना की साख तो बचानी चाहिए। प्रसाद ने दावा किया कि बिहार के लोग राज्य में बदलाव चाहते हैं और वे हमारी पार्टी की ओर देख रहे हैं।

बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के एक बयान पर बवाल मचा हुआ है। सेना को लेकर उन्होंने आपत्तिजनक बयान दे दिया था। जिसके बाद अब भाजपा चौतरफा नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा साफ तौर पर कह रही है कि सुरेंद्र यादव को मंत्री पद पर बने बने रहने का अधिकार नहीं। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्री ने सेना के बारे में शर्मनाक और आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम को क्या लगता है कि इस टिप्पणी के बाद देश खामोश हो जाएगा? इसके साथ ही प्रसाद ने कहा कि हमारी सेना के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने वाले का नाम नहीं लेना चाहता। 

इसे भी पढ़ें: Bihar: सुरेंद्र यादव के विवादित बयान पर नित्यानंद राय बोले, देशद्रोही मंत्री को बर्खास्त करें मुख्यमंत्री

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मंत्री को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कम से कम सेना की साख तो बचानी चाहिए। प्रसाद ने दावा किया कि बिहार के लोग राज्य में बदलाव चाहते हैं और वे हमारी पार्टी की ओर देख रहे हैं। हुंकार भरते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी 2025 में लोकसभा चुनाव और बिहार चुनाव दोनों जीतेगी। भाजपा के प्रदेश अद्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश जी, क्या आपने भारतीय सेना को ‘हिजड़ों की फ़ौज’ बताते हुए अपने बदजुबान मंत्री का बयान सुना, या हर बार की तरह इस बार भी आप कहेंगे कि ‘हमें तो कुछ पता ही नहीं’। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के वीर जवानों को हिजड़ा बताना न तो हम बर्दाश्त करने वाले हैं और न ही बिहार की जनता। 

इसे भी पढ़ें: Bihar में बीजेपी और राजद ही दो बड़ी पार्टियां, PK का नीतीश पर निशाना, कहा- जदयू की कोई स्वतंत्र पहचान नहीं

इससे पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने साफ तौर पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कैबिनेट से सुरेंद्र यादव को बर्खास्त करें। नित्यानंद राय ने साफ तौर पर कहा कि एक मंत्री के रूप में सुरेंद्र यादव का यह बयान आपत्तिजनक है। हमारी सेना बहादुरी के लिए जानी जाती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सुरेंद्र यादव का मंत्री बने रहना नीतीश सरकार द्वारा हमारे सेना और जवानों का सीधा अपमान है। सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अग्निवीर स्कीम की आलोचना करते हुए कहा था कि ठीक आज से सारे 8 साल के बाद देश का नाम हिजड़ों की फौज में आएगा। उन्होंने कहा कि सारे 8 साल के बाद जितना भी पुराना पुराना सेना है, यह सब रिटायर हो जाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़