पीएम मोदी के जन्मदिन पर इस राज्य ने दिलाई भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीन की खुराक
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बिहार ने देश में सबसे ज्यादा टीका लगाए गए।कोविन ऐप के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 4.92 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 4.02 करोड़ पहली खुराक और 90.51 लाख दूसरी खुराक हैं।
पटना। बिहार ने शुक्रवार को देश में कोविड-19 के सबसे अधिक 29.38 लाख टीके लगाए। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। राज्य में रात 11.20 बजे तक 29,38,653 खुराकें दी गईं, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को और बल मिला। कोविन ऐप के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 4.92 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 4.02 करोड़ पहली खुराक और 90.51 लाख दूसरी खुराक हैं।
इसे भी पढ़ें: बिहार: रातों-रात दो स्कूली छात्रों के खाते में आए 960 करोड़ रुपए, खाता चेक कराने वाले लोगों की लगी लाइन
भारत में शुक्रवार को उस समय तक 2.37 करोड़ टीके लगाए जा चुके थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मैं इस ऐतिहासिक टीकाकरण अभियान में शामिल सभी स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले घोषणा की थी कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाएगी।
अन्य न्यूज़