जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकवादी हमला, 13 जवान शहीद
कहा जा रहा हैं हाइवे पर खड़ी कार पर घात लगा कर हमला किया गया हैं पहले हाइवे पर IED ब्लास्ट हुआ उसके बाद फायरिंग की गई हैं।
जम्मू कश्मीर के हाइवे पर CRPF के काफिले पर बड़ा आतंकवादी हमला हुआ हैं इस हमले में CRPF के 13 जवान के शहीद होने की खबरें आ रही है इसमें 20 जवान घायल भी हुए है। कहा जा रहा हैं हाइवे पर खड़ी कार पर घात लगा कर हमला किया गया है पहले हाइवे पर IED ब्लास्ट हुआ उसके बाद फायरिंग की गई हैं। खबरों के अनुसार इस बड़े हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद ने ली हैं।
इसे भी पढ़ें- मतदान से पहले नाईजीरिया के चुनाव कार्यालय में आग लगी
आपको बता दे की 13 फरवरी को भी पुलवामा में आतंकवादी हमला किया गया था। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान शहीद भी हो गया। वहीं, एक अन्य सैनिक घायल भी हुआ है।
Pulwama: IED blast followed by gunshots in Goripora area of Awantipora, more details awaited. #JammuandKashmir pic.twitter.com/zf65k7cho9
— ANI (@ANI) February 14, 2019
अन्य न्यूज़