लखनऊ में योगी की मौजूदगी में भाजपा की बड़ी बैठक, विधानसभा चुनाव हारने वालों को MLC का टिकट नहीं
सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने साफ कर दिया है कि जिन उम्मीदवारों ने विधानसभा का चुनाव हारा है, उन्हें एमएलसी का टिकट नहीं दिया जाएगा। जाहिर सी बात है कि चुनाव हारने के बाद जिन नेताओं ने एमएलसी बनने की इच्छा संजोया था, उन्हें बड़ा झटका लगा है।
उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत के बाद योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर थे। दिल्ली दौरे से लखनऊ लौटने के बाद भाजपा की एक बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव को लेकर भी मंथन की गई। इसी को लेकर बड़ा फैसला भी सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने साफ कर दिया है कि जिन उम्मीदवारों ने विधानसभा का चुनाव हारा है, उन्हें एमएलसी का टिकट नहीं दिया जाएगा। जाहिर सी बात है कि चुनाव हारने के बाद जिन नेताओं ने एमएलसी बनने की इच्छा संजोया था, उन्हें बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 अप्रैल को 36 सीटों पर एमएलसी के चुनाव होने हैं। इसके लिए 15 से 19 मार्च के बीच नामांकन होगा।
माना जा रहा है कि भाजपा के इस बैठक में एमएलसी चुनाव के लिए नामों पर मंत्रणा हुई है। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि यह बैठक मुख्यमंत्री के आवास पर हुई इस बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी शामिल रहे। इनके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन प्रभारी राधामोहन सिंह तथा सुनील बंसल भी शामिल हुए। इस बैठक से यह भी संदेश मिले हैं कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होली के बाद अगले हफ्ते में आयोजित किया जा सकता है।BJP Core Committee meets in Lucknow - Party leaders Yogi Adityanath, Keshav Prasad Maurya, Dr Dinesh Sharma alongwith party's State chief Swatantra Dev Singh present.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2022
A discussion on possible names of candidates for MLC elections is expected in the meeting.
इसे भी पढ़ें: बुंदेलखंड से योगी मंत्रिमंडल में किसे मिलेगी जगह? इन दो नामों पर चर्चा तेज
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। भाजपा ने अपने दम पर 255 सीटें जीती हैं जबकि अपने सहयोगियों के साथ उसकी कुल सीटें 273 रही हैं। बड़ी जीत के बाद योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगभग 2 घंटे तक बातचीत की थी। मोदी से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। आज योगी की मुलाकात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई है।
अन्य न्यूज़