मोदी सरकार पर बरसे राहुल, बोले- छोटे व्यापारियों और मजदूरों को ताली से नहीं मिलेगी मदद
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 21 2020 4:46PM
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस हमारी नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है। छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों एवं मजदूरों को ताली बजाने से मदद नहीं मिलेगी और इनको राहत देने के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने होंगे। गांधी ने ट्वीट कर किया कि कोरोना वायरस हमारी नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है। छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: महामारी की वजह से छुट्टी लेने वालों को बर्खास्त न करें कम्पनियां: महाराष्ट्र सरकार
इसे भी पढ़ें: भारत में कैसे किया जाता है Corona का टेस्ट
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़