चुनाव से पहले इस राज्य सरकार का बड़ा दाव, पुराने बिजली बिल माफ करने का किया ऐलान

electricity bills
ANI
अंकित सिंह । Aug 28 2024 12:35PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है और अब पहले चरण में आयकर रिटर्न नहीं देने वाले गरीबों के सभी पुराने बिजली बकाए माफ कर दिये जायेंगे।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्य के गरीब लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के पुराने बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे। उन्होंने यह बात दुमका में एक सभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है और अब पहले चरण में आयकर रिटर्न नहीं देने वाले गरीबों के सभी पुराने बिजली बकाए माफ कर दिये जायेंगे। सरकार मध्यमवर्गीय परिवारों का भी आकलन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर किसी के घर में शून्य रुपये का बिल भेजने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें: JMM सरकार के खिलाफ रांची में BJP का प्रदर्शन, शिवराज सिंह चौहान बोले- हेमंत सोरेन ने झारखंड को अराजकता में धकेला

इससे पहले दिन में, सीएम सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत झारखंड के छह जिलों जैसे दुमका, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, जामताड़ा और पाकुड़ में 732,906 महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 73.29 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है लेकिन विपक्ष लोगों को गुमराह करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य तभी आगे बढ़ेगा जब वह आधी आबादी को मजबूत और सशक्त बनाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Bharat bandh : भारत बंद आज, राजस्थान, बिहार, झारखंड में दिख रहा असर

सोरेन ने कहा कि राज्य के विकास के लिए महिलाओं की भागीदारी हर हाल में जरूरी है। यही कारण है कि हमारी सरकार आधी आबादी को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काम कर रही है। हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा झारखंड सरकार के विकास कार्यों से डर गयी है और अब सरकार और विधायकों को तोड़ने के अभियान में लगी हुई है, लेकिन वह उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की बात पर हेमंत सोरेन ने फिलहाल इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़