पुलिस कमिश्नरों की घोषणा, भोपाल के मकरंद देउस्कर और इंदौर के हरिनारायण चारी बने कमिश्नर

Commissioners name announced in mp
सुयश भट्ट । Dec 10 2021 4:45PM

भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस कमिश्नरों की घोषणा हो गई है। आईपीएस मकरंद देउस्कर भोपाल के पुलिस कमिश्नर होंगे। वहीं इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी को बनाया गया है। भोपाल के ACP इरशाद वली होंगे। और इंदौर के ACP मनीष कपूरिया को बनाया गया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस कमिश्नरों की घोषणा हो गई है। आईपीएस मकरंद देउस्कर भोपाल के पुलिस कमिश्नर होंगे। वहीं इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी को बनाया गया है। भोपाल के ACP इरशाद वली होंगे। और इंदौर के ACP मनीष कपूरिया को बनाया गया है।

भोपाल के ए़डिशनल DCP जोन वन अंकित जायसवाल, भोपाल के असिस्टेंट DCP जहांगीराबाद अभिनव विश्वकर्मा और इंदौर के असिस्टेंट DCP आजाद नगर मोती उर रहमान बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:जबलपुर में बदमाशों ने बच्चियों को पीटा, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 

इंदौर पश्चिम के DCP महेश चंद्र जैन, इंदौर पूर्व के DCP आशुतोष बागरी, इंदौर मुख्यालय के DCP अरविंद तिवारी होंगे। यह आदेश गृह विभाग ने जारी किया है।

भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम- पुलिस कमिश्नर सिस्टम में भोपाल में एक पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के कुल 02 अधिकारी, उपायुक्त स्तर के 08 अधिकारी तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के 10 अधिकारी तथा सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के 33 अधिकारी पदस्थ किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का एक पद होंगे।

इसे भी पढ़ें:सिंधिया से आगे निकलने की कोशिश में औंधे मुंह गिरा समर्थक, महाराज मुस्कुराए 

इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम- पुलिस कमिश्नर सिस्टम में इंदौर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ पुलिस महानिरीक्षक स्तर का एक पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के कुल 02 अधिकारी (उप पुलिस महानिरीक्षक), पुलिस उपायुक्त स्तर के 08 अधिकारी (पुलिस अधीक्षक) तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के 12 अधिकारी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) तथा सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के 30 अधिकारी पदस्थ (उपपुलिस अधीक्षक) किए जाएंगे। इसके साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का एक पद होंगे।

ये अधिकार पुलिस कमिश्नर को मिलेंगे

  1. धारा 107 (शांति भंग करने का प्रयास)
  2. धारा 116 (झगड़ा करना या झगड़े का प्रयास करना)
  3. धारा 144 (शांति भंग होने या आपातकाल से बचाव के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश)
  4. एनएसए (राज्य सुरक्षा अधिनियम)
  5. जिला बदर
  6. प्रिजनर्स एक्ट
  7. अनैतिक देह व्यापार अधिनियम
  8. शासकीय गोपनीय अधिनियम

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़