बीजेपी की वजह से दिल्ली में जंगलराज, खुलेआम घूम रहे गुंडे और अपराधी, केजरीवाल का केंद्र पर आरोप

arvind kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Dec 2 2024 2:59PM

आप नेता ने बताया किजब मैं पीड़ित परिवार से मिलने गया तो स्थानीय लोगों ने बताया कि नारायणा इलाके में 5-7 युवक हैं, जिन्होंने वहां उत्पात मचा रखा है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पार्टी सांसद संजय सिंह, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक दुर्गेश पाठक के साथ, उस व्यक्ति के परिवार से मिले, जिसकी कल 1 दिसंबर को नारायणा इलाके में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि दुख की बात ये है कि 6 महीने पहले पीड़िता के छोटे भाई की हत्या कर दी गई थी। उस वक्त उनके परिवार ने पुलिस को लिखित में दिया था कि पूरे परिवार को इन लोगों से खतरा है और उन्हें सुरक्षा की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस के लिए केजरीवाल ने बंद किए दरवाजे, BJP बोली- ये लोग अभी आपस में मोल भाव कर रहे हैं

आप नेता ने बताया किजब मैं पीड़ित परिवार से मिलने गया तो स्थानीय लोगों ने बताया कि नारायणा इलाके में 5-7 युवक हैं, जिन्होंने वहां उत्पात मचा रखा है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि जब पीड़ित के भाई की हत्या हुई तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की? कल जब परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। यह कैसी कानून व्यवस्था है। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा ने दिल्ली को गुंडों, बदमाशों और बलात्कारियों के हाथों में दे दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा किआज पूरी दिल्ली में दहशत है लेकिन अमित शाह और उनकी दिल्ली पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रहे। बीजेपी की वजह से दिल्ली में जंगलराज है और गुंडे व अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में 'बढ़ते अपराधों' पर चर्चा के लिए Rajya Sabha में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दायर किया

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर कथित निष्क्रियता के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार पर रविवार को निशाना साधते हुए दावा किया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय 30 नवंबर को मालवीय नगर में उनकी पदयात्रा के दौरान उन पर हमला कराया गया। भाजपा ने अब तक आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझ पर फेंका गया तरल पदार्थ नुकसादायक नहीं था, लेकिन यह खतरनाक हो सकता था। पिछले 35 दिन में मुझ पर हुआ यह तीसरा हमला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर यह संदेश देने का भी आरोप लगाया कि अपराधियों के बजाय शिकायतकर्ताओं को ही गिरफ्तारी का सामना करना पड़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़