बीबीसी ने कहा- वैक्सीनेशन के टार्गेट से पीछे रह गयी भारत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया करारा जवाब

 Ministry of Health
अभिनय आकाश । Jan 2 2022 7:05PM

एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी द्वारा हाल ही में प्रकाशित एक समाचार लेख में यह दावा किया गया है कि भारत अपने टीकाकरण लक्ष्य से चूक गया है। यह भ्रामक है और पूरी तस्वीर बयां नहीं करता है।

वैक्सीनेशन के लक्ष्य पर अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी की ओर से एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई जिसमें बताया गया कि भारत अपने वैक्सीनेशन लक्ष्य से चूक गया। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से करारा जवाब दिया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी द्वारा हाल ही में प्रकाशित एक समाचार लेख में यह दावा किया गया है कि भारत अपने टीकाकरण लक्ष्य से चूक गया है। यह भ्रामक है और पूरी तस्वीर बयां नहीं करता है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में, भारत का राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम कई विकसित पश्चिमी देशों की तुलना में सबसे सफल और सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रमों में से एक रहा है। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक कोरोना के नए मामलों की संख्या एक हजार के पार होने पर सख्ती करने पर कर रहा विचार

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि 16 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से भारत ने 18 साल के ऊपर के अपने 90 फीसदी लोगों को पहली खुराक और 65 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक दिया। इस अभियान में, भारत ने दुनिया में कई अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसमें 9 महीनों से कम समय में 100 करोड़ से अधिक खुराक देना, एक ही दिन में 2.51 करोड़ खुराक देना और कई मौकों पर प्रति दिन 1 करोड़ खुराक देना शामिल है। अन्य विकसित देशों की तुलना में, भारत ने अपने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 93.7 करोड़ (आरजीआई के अनुसार) के पात्र वयस्क नागरिकों को COVID टीकाकरण के प्रशासन में बेहतर काम किया है।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा की सरकार कोरोना की तीसरी लहर की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही

गौरतलब है कि बीबीसी ने 1 जनवरी को आख़िर भारत 100% टीकाकरण के अपने लक्ष्य से चूक क्यों गया? नामक शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की। भारत अपनी 94 करोड़ की पूरी वयस्क आबादी को कोरोना के दोनों डोज़ देने के लक्ष्य से चूक गया है। भारत में संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य की घोषणा सबसे पहले प्रकाश जावड़ेकर ने मई महीने में की थी। उन्होंने कहा था, "भारत में दिसंबर साल 2021 तक टीकाकरण पूरा हो जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़