'TVK और DMK के बीच होगी 2026 की लड़ाई', तमिलनाडु चुनाव से पहले एक्टर विजय का ऐलान

टीवीके प्रमुख ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर भी निशाना साधा और कथित तौर पर कानून व्यवस्था में गिरावट और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया।
तमिलगा वेत्री कझगम ने शुक्रवार को चेन्नई में अपनी पहली आम परिषद की बैठक आयोजित की, जिसके दौरान पार्टी के प्रमुख अभिनेता विजय ने कहा कि 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव टीवीके और डीएमके के बीच होंगे। अभिनेता से राजनेता बने विजय ने अपनी पार्टी की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त दिखे, क्योंकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता की दौड़ से बाहर रखा। उन्होंने कहा, "2026 में लड़ाई केवल दो के बीच होगी। एक टीवीके और दूसरी डीएमके। तमिलनाडु को अगले साल एक ऐसे अलग चुनाव का सामना करना पड़ेगा, जिसका सामना तमिलनाडु ने अब तक नहीं किया है।"
इसे भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill Row | Tamil Nadu Assembly के प्रस्ताव में भाजपा नीत NDA से लोकसभा में पेश वक्फ संशोधन विधेयक वापस लेने को कहा गया
टीवीके प्रमुख ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर भी निशाना साधा और कथित तौर पर कानून व्यवस्था में गिरावट और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया। विजय ने कहा, "आप अपने शासन के बारे में सुनकर ही इतने क्रोधित क्यों हो जाते हैं? अगर आपने सही तरीके से शासन किया होता, तो महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था ठीक होती। मैं महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के बारे में बात नहीं कर सकता।"
इसे भी पढ़ें: वक्फ बिल के खिलाफ तमिलनाडु सरकार ने पारित किया प्रस्ताव, स्टालिन बोले- मुस्लिमों की भावनाएं आहत हो रही
विजय ने प्रस्तावित परिसीमन अभ्यास पर भी अपनी आपत्ति जताई और केंद्र सरकार पर संसद में तमिलनाडु की सीटों को कम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। विजय ने पार्टी की बैठक के दौरान कहा, "परिसीमन के नाम पर आप (केंद्र सरकार) तमिलनाडु की संसद की सीटों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक राष्ट्र एक चुनाव पर चुनौती देते हुए कहा कि वह विधानसभा और संसदीय चुनावों को एक साथ करने के प्रस्ताव पर "प्रधानमंत्री की योजनाओं को समझते हैं", और उन्होंने तमिलनाडु की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर उन्हें चुनौती दी गई तो वह "अपनी ताकत दिखाएंगे"।
अन्य न्यूज़