Ayodhya Rape Case में अवधेश प्रसाद ने रख दी बड़ी मांग, जानें क्या कहा?

Awadhesh Prasad
ANI
अभिनय आकाश । Aug 5 2024 12:59PM

सांसद अवधेश प्रसाद ने सरकार से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये देने की मांग की है। उनका कहना है कि पीड़िता को सुरक्षा दी जाए। साथ ही सरकार की तरफ से सहायता राशि कम से कम 20 लाख रुपये होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने एक बार फिर से दोहराया है कि आरोपी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए।

अयोध्या में रेप केस पर एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है। अखिलेश यादव ने एक बार फिर मामले पर बयान देते हुए कहा कि आरोपियों का डीएनए टेस्ट होना चाहिए। अखिलेश यादव ने अधिकारियों के दबाव में होने की भी बात कही है। वहीं सांसद अवधेश प्रसाद ने सरकार से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये देने की मांग की है। उनका कहना है कि पीड़िता को सुरक्षा दी जाए। साथ ही सरकार की तरफ से सहायता राशि कम से कम 20 लाख रुपये होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने एक बार फिर से दोहराया है कि आरोपी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए।  

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Gang rape case पर जारी सियास, अखिलेश यादव ने फिर साधा योगी सरकार पर निशाना, कर दी ये बड़ी मांग

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर भी निशाना 

अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में यूपी में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर भी निशाना साधा है। उन्होंने सहारनपुर, पीलीभीत और अयोध्या की घटना को लेकर यूपी सरकार पर हमला किया। वहीं कन्नौज में दलित समाज की बेटी का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। अखिलेश यादव ने कहा कि दलित बेटी के घटना हुईष पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर झूठी कहानी बनाई और उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ। जिस बेटी को पेड़ पर लटकाया गया था, उसका पोस्टमार्टम कराया जाए। 

इसे भी पढ़ें: केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज, रेपिस्ट को बचाना सपा की जन्मजात फितरत, शिवपाल ने किया पलटवार

परिजनों से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल

अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से बीजेपी के एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, राज्यसभा सदस्य संगीता बलवंत बिंद और राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप शामिल थे। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना के संबंध में परिवार से विस्तृत जानकारी भी जुटाई।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़