Australian PM ने गुजरात में खेली होली, साबरमती आश्रम का दौरा किया

Anthony Albanese
प्रतिरूप फोटो
ANI

ऑस्ट्रेलियाई नेता ने ट्विटर पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, भारत के अहमदाबाद में होली मनाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बुराई पर अच्छाई की जीत के माध्यम से नवीकरण का होली का संदेश हम सभी के लिए एक स्थायी अनुस्मारक है।

अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने बुधवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम की यात्रा के दौरान महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत की अपनी पहली यात्रा के पहले दिन राजभवन में होली खेली। चार दिवसीय भारत यात्रा पर आये अल्बनीस का गुजरात के मुख्यमंत्री ने हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजभवन में होली के मौके पर अल्बनीस के चेहरे पर रंग लगाकर उनका स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें: Odisha: पुरी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग से 40 दुकानें खाक, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

ऑस्ट्रेलियाई नेता ने ट्विटर पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, भारत के अहमदाबाद में होली मनाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बुराई पर अच्छाई की जीत के माध्यम से नवीकरण का होली का संदेश हम सभी के लिए एक स्थायी अनुस्मारक है।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका विश्वास क्या है या आप कहां से आए हैं - जो चीज हमें एकजुट करती है हम उसे महत्व देते हैं और जश्न मनाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़