केजरीवाल के रास्ते पर आतिशी, CM बनने के बाद पहुंचीं हनुमान मंदिर, कहा- भगवान ने की सबकी रक्षा

Atishi temple
ANI
अंकित सिंह । Sep 24 2024 12:12PM

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने सोमवार को दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री का प्रभार संभाल लिया। उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने सोमवार को सीएम पद का कार्यभार संभाला था। इस दौरान उन्होंन कहा कि प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और हनुमान जी हमारे 'संकट मोचन' रहे हैं। आतिशी ने कहा कि पिछले 2 साल से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हर तरह से हमले हो रहे थे। हमें तोड़ने, दबाने और चुप कराने की कोशिशें की गईं, लेकिन हनुमान जी ने हमेशा आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली और उसके लोगों की रक्षा की है। 

इसे भी पढ़ें: CM आतिशी के बगल में खाली कुर्सी पर भड़की BJP, कहा- दिल्ली में मनमोहन-सोनिया मॉडल, यह चमचागिरी है

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने सोमवार को दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री का प्रभार संभाल लिया। उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। अब दिल्ली विधानसभा का सत्र 26 और 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। आतिशी ने केजरीवाल सरकार में उनके पास रहे 13 विभागों का प्रभार अपने पास रखा है जिनमें शिक्षा, राजस्व, वित्त, बिजली और पीडब्ल्यूडी शामिल हैं। उन्होंने प्रभार संभालने के बाद कहा, ‘‘मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में चार महीने तक उसी तरह काम करूंगी, जैसे भरत ने भगवान राम की खड़ाऊं ​​को सिंहासन पर रखकर काम किया था। अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देकर राजनीति में गरिमा की मिसाल कायम की है। भाजपा ने उनकी छवि बिगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।’’ 

इसे भी पढ़ें: आतिशी ने मंत्रालयों का किया बंटवारा, 13 विभागों को रखा अपने पास, जानें किसे मिला कौन का मंत्रालय

मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल को उच्चतम न्यायालय ने जमानत दे दी और कहा कि उनकी गिरफ्तारी दुर्भावना से की गयी। कोई और होता तो एक पल भी नहीं सोचता और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ जाता लेकिन उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया।’’ पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी दिल्ली सचिवालय में प्रभार संभाला। मंत्रिमंडल में पहली बार शामिल हुए मुकेश अहलावत ने भी दिल्ली सचिवालय में प्रभार संभाला। उनके पास श्रम, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, रोजगार और भूमि व भवन विभाग हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़