बलात्कार के आरोपी बेटे को खुद ASI पिता ने किया गिरफ्तार, जांच प्रभावित ना हो तो मांगा ट्रांसफर
रायपुर के वरिष्ठ एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एएसआई दीपक साहू की दलील मान ली है। अब एएसआई साहू को दूसरे पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर भेजा जाएगा। इसका मूल उद्देश्य है कि उस पुलिस स्टेशन में दीपक साहू के रहने से जांच में किसी तरह की बाधा ना आए।
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पिछले हफ्ते दो बहनों के साथ कथित तौर पर बलात्कार के मामले में कुल 10 आरोपियों का पता चला है। इनमें से एक आरोपी पुलिस अधिकारी का बेटा भी है। इस घटना में शामिल 10 आरोपियों में से एक आरोपी कृष्णा है जो कि एएसआई दीपक साहू का बेटा है। एएसआई दीपक साहू ने खुद ही इस मामले में अपने बेटे को गिरफ्तार किया है।
रायपुर के वरिष्ठ एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एएसआई दीपक साहू की दलील मान ली है। अब एएसआई साहू को दूसरे पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर भेजा जाएगा। इसका मूल उद्देश्य है कि उस पुलिस स्टेशन में दीपक साहू के रहने से जांच में किसी तरह की बाधा ना आए। बता दें कि जब से ये घटना हुई है उसके बाद से रायपुर में बलात्कारियों को मौत की सजा दिए जाने को लेकर कई प्रदर्शन किए जा रहे है। सामूहिक बलात्कार करने वालों में से एक नाबालिग है। जानकारी के अनुसार पीड़ितों में एक की उम्र 19 वर्ष और की उम्र 16 वर्ष है।
इसे भी पढ़ें: जुर्म की दुनिया में बढ़ी नाबालिगों की संख्या, पुलिस को दिखा रहे अंगूठा
बता दें कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद पूरा रायपुर गुस्से में है। ये भी सामने आया है कि आरोपियों ने घिनौनी घटना को एक युवती के मंगेतर के सामने अंजाम दिया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पूरी इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 15 दिनों के लिए जेल में भेज दिया है।
ये था मामला
बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में दो बहनों के साथ कथित तौर पर बलात्कार की घटना रक्षाबंधन के दिन हुई थी। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपियों में बीजेपी नेता का बेटा शामिल है। जांच के बाद पुलिस ने स्थानीय भाजपा नेता के बेटे सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने घटना को तब अंजाम दिया जब दोनों बहने रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर लौट रही थीं।
पुलिस के अनुसार घटना बृहस्पतिवार की रात को हुई थी जब मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानसोज गांव के करीब बृहस्पतिवार रात हुई इस घटना के सिलसिले में सभी दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 19 साल और 16 साल की उम्र की दोनों बहनों ने इस संबंध में बीती देर रात करीब एक बजे मंदिर हसौद पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने करवाई शुरू की। अग्रवाल ने बताया कि शिकायत के अनुसार पीड़ित मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति के साथ तुमगांव से रायपुर लौट रहीं थीं, तब भानसोज गांव के करीब तीन आरोपियों ने उन्हें रोक लिया।
इसे भी पढ़ें: Mumbai में Auto Union ने महिला सुरक्षा के लिए शुरू की खास मुहीम 'Touch me not', अब बदसलूकी करने वालों की खैर नहीं
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों ने उनसे नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए, फिर अन्य सात आरोपी चार मोटरसाइकिलों में वहां पहुंचे, इसके बाद वे सभी दोनों बहनों को मुख्य सड़क से दूर एक सुनसान जगह पर ले गए और कथित तौर पर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया। आरोपियों ने बहनों के साथ आए व्यक्ति की भी पिटाई की और बाद में मौके से भाग गए। अग्रवाल ने बताया, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल का गठन किया गया और दोनों बहनों द्वारा बताए गए आरोपियों के हुलिए और अन्य जानकारी के अनुसार, आज सुबह तक सभी दस आरोपियों की पहचान कर ली गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दस लोगों में से, पूनम ठाकुर मामले में मुख्य आरोपी है, जो आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में मंदिर हसौद और आरंग थाने में पांच मामले दर्ज हैं। उसे हत्या और बलात्कार के आरोप में 2019 और 2022 में गिरफ्तार किया गया था। वह पिछले महीने जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। पुलिस के मुताबिक ठाकुर मंदिर हसौद के भाजपा पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण सिंह ठाकुर का बेटा है।
अन्य न्यूज़