अश्विनी वैष्णव ने बडगाम से बारामूला तक ट्रेन से यात्रा की, बताया जम्मू-कश्मीर को लेकर क्या है मोदी सरकार का प्लान
रेल मंत्री ने कहा कि बारामूला में लाइनों के दोहरीकरण पर हम विस्तृत चर्चा करेंगे। इस लाइन में तीन कनेक्शन और जोड़े जाने हैं। उन्होंने कहा कि इस लाइन पर कई काम पूरे हो चुके हैं। विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव आज जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर हैं। उन्होंने रेल अधिकारियों के साथ बडगाम रेलवे स्टेशन से बारामूला रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से यात्रा की। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम आज और कल कश्मीर में रेलवे परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी रेलवे और दूरसंचार योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करने के लिए एलजी मनोज सिन्हा के साथ एक बैठक भी निर्धारित की गई है और वे स्थानीय लोगों तक आसानी से कैसे पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: रेलवे की 38.64 हेक्टेयर रेल भूमि अवैध कब्जे से हुई है मुक्त, अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
रेल मंत्री ने कहा कि बारामूला में लाइनों के दोहरीकरण पर हम विस्तृत चर्चा करेंगे। इस लाइन में तीन कनेक्शन और जोड़े जाने हैं। उन्होंने कहा कि इस लाइन पर कई काम पूरे हो चुके हैं। विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। लाइन को एलओसी तक बढ़ाने पर भी एलजी से चर्चा होगी। अंत में, जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल इस महीने के अंत तक तैयार होने की संभावना है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने दौरे के दौरान निरीक्षण के लिए पुल का दौरा कर करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Indian Railways के इस कदम से उड़ेगी चीन की नींद, तवांग तक होगा रेलवे नेटवर्क का विस्तार
सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में 782.81 हेक्टेयर रेल भूमि पर अतिक्रमण है और पिछले तीन साल के दौरान कुल 38.64 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘31 मार्च 2022 की स्थिति के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में 4.86 लाख हेक्टेयर रेल भूमि में से कुल 782.81 हेक्टेयर (0.16 प्रतिशत) रेल भूमि अतिक्रमण के अधीन है।’
अन्य न्यूज़