Rajasthan के चुनावी नतीजों को Ashok Gehlot ने बताया चौंकाने वाला, बोले- हार की करेंगे समीक्षा

Ashok Gehlot
ANI
अंकित सिंह । Dec 3 2023 5:05PM

अशोक गहलोत ने साफ तौर पर कहा कि राजस्थान में चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले आए हैं, हार की समीक्षा करेंगे। उन्होंने एक एक्स पोस्ट भी किया। गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं।

अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार की और कहा कि नतीजे सभी के लिए अप्रत्याशित थे। पिछले तीन दशकों में कभी भी मौजूदा सरकार को वोट नहीं देने वाले राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस अपनी योजनाओं को जनता तक ले जाने में पूरी तरह सफल नहीं रही। अशोक गहलोत ने कहा कि मैं जन सेवक हूं, मैं अंतिम सांस तक मैं प्रदेश वासियों की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में राहुल गांधी, खरगे जी सभी ने चुनाव में कोई कमी नहीं रखी। मैं कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा चुनाव में हार और जीत होते रहती है, कई कारण बन जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों का ‘इंडिया’ गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: पवार

अशोक गहलोत ने साफ तौर पर कहा कि राजस्थान में चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले आए हैं, हार की समीक्षा करेंगे। उन्होंने एक एक्स पोस्ट भी किया। गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें। OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया।

इसे भी पढ़ें: जनता-जनार्दन को नमन...MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत पर बोले PM Modi- भाजपा में है लोगों का भरोसा

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा के उम्मीदवार 53 सीट जीत चुके हैं और 62 सीट पर आगे हैं। कांग्रेस ने अब तक 27 सीट पर जीत दर्ज की है और वह 42 पर आगे है। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक मंगलवार को जयपुर में होगी। डोटासरा ने कहा, ‘‘कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते सूचना दे रहा हूं कि परसों (मंगलवार को) जयपुर में हमारे विधायक दल की बैठक होगी।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़