Asaduddin Owaisi ने बिहार में की के चंद्रशेखर राव की तारीफ

Asaduddin Owaisi
प्रतिरूप फोटो
ANI

ओवैसी ने राव सहित विभिन्न क्षेत्रीय क्षत्रपों की प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षाओं के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘तेलंगाना एक ‘लैंडलॉक’ राज्य है फिर भी इसका बहुत ही प्रभावशाली सकल राज्य घरेलू उत्पाद है।

पटना। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को अपने गृह राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की तारीफ की। हैदराबाद के सांसद बिहार में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र सीमांचल के अपने दौरे को समाप्त करने से पहले किशनगंज जिले में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा में एआईएमआईएम के सात विधायक हैं। ओवैसी ने कहा, ‘‘मुझे कहना होगा कि केसीआर के पास एक दृष्टि है और उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान कुछ सार्थक किया है।’’ ओवैसी ने राव सहित विभिन्न क्षेत्रीय क्षत्रपों की प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षाओं के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘तेलंगाना एक ‘लैंडलॉक’ राज्य है फिर भी इसका बहुत ही प्रभावशाली सकल राज्य घरेलू उत्पाद है।

इसे भी पढ़ें: Pro-Khalistan कट्टर उपदेशक अमृतपाल सिंह के चाचा और चालक ने किया आत्मसमर्पण

यह पम्पिंग सेट के उपयोग के मामले में सर्वोच्च स्थान पर था। यह अब भी मत्स्य पालन में दूसरे स्थान पर है।’’ ओवैसी ने बिहार में अपने पांच में से चार विधायकों के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो जाने की ओर इशारा करते हुए प्रदेश क सत्ताधारी महागठबंधन पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो हुआ उससे लोकतंत्र खतरे में है लेकिन जब बिहार में उनके विधायकों को अपने साथ ले जाया गया था, उस समय ऐसा नहीं था। उन्होंने दावा किया, ‘‘हम 2020 के चुनाव में महागठबंधन के साथ गठबंधन चाहते थे लेकिन उन्होंने हमारा मज़ाक उड़ाया... हमारा प्रदर्शन सभी के सामने था। हमने केवल 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था। 2025 में हम 50 सीटों (243 सदस्यीय बिहार विधानसभा) पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़