IND vs AUS: विराट कोहली का बल्ला गरजा, पर्थ में सेंचुरी ठोककर नया रिकॉर्ड दर्ज किया

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 24 2024 3:08PM

Virat ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वे भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सात शतक जड़े हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 6 टेस्ट तक लगाए थे।Kohli

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 16 पारियों से चला आ रहा शतक का सूखा समाप्त किया। उन्होंने इस बार भी बड़ी पारी खेलने के लिए बड़े मंच को चुना। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वे भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सात शतक जड़े हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 6 टेस्ट तक लगाए थे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में सिर्फ 5 रन ही बना पाए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उनके लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मंच सेट किया था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन जोड़े थे। विराट ने पारी को आगे बढ़ाया और दमदार शतक जड़ा। उन्होंने 14.3 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के जड़े और 30वां टेस्ट शतक पूरा किया। इससे पहले टेस्ट मैच में उनका शतक पिछले साल जुलाई में आया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा था। एक साल 4 महीने और 3 दिन के बाद उन्होंने शतकीय पारी टेस्ट क्रिकेट में खेली।  

कोहली ने जैसी ही शतक जड़ा वैसे ही भारत ने अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया। भारत ने 487/6 पर पारी घोषित की। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य है, क्योंकि भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली थी। टीम इंडिया ने 150 रन पहली पारी में बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर ही ढेर हो गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़