उत्तर प्रदेश में हुए स्वागत से प्रफुल्लित हुईं नेपाली PM की पत्नी, जानिए क्या कुछ कहा
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की पत्नी आरजू राणा देउबा ने कहा कि भारत और नेपाल के बहुत नज़दीक के संबंध है। यह संबंध हमेशा के लिए है, सदा से चले आ रहे हैं और सदा के लिए चलते रहने चाहिए। यह संबंध चलेगा ही क्योंकि हमारे यहां के लोग पूजा करने के लिए यहां आते हैं और यहां के लोग नेपाल जाते हैं।
वाराणसी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी पत्नी आरजू राणा देउबा के साथ एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। जहां पर उन्होंने काल भैरव तथा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री ने वैदिक रीति रिवाज के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया।
इसे भी पढ़ें: नेपाली प्रधानमंत्री ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की पत्नी आरजू राणा देउबा ने कहा कि भारत और नेपाल के बहुत नज़दीक के संबंध है। यह संबंध हमेशा के लिए है, सदा से चले आ रहे हैं और सदा के लिए चलते रहने चाहिए। यह संबंध चलेगा ही क्योंकि हमारे यहां के लोग पूजा करने के लिए यहां आते हैं और यहां के लोग नेपाल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि नेपाल के लोग भी चाहते हैं कि भारत के साथ संबंध अच्छे हो। जिस तरह से हमारा गर्मजोशी के साथ यहां स्वागत किया गिया, उससे मेरे पति बहुत प्रभावित हुए। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहते हैं।
#WATCH | Arzu Rana Deuba, wife of Nepal PM Sher Bahadur Deuba, thanks PM Modi & UP CM Yogi Adityanath for the warm welcome & talks about the major facelift of the Kashi Vishwanath corridor in Varanasi, Uttar Pradesh pic.twitter.com/ANGFVH8XVW
— ANI (@ANI) April 3, 2022
इसे भी पढ़ें: भारत-नेपाल रेल संपर्क: जनकपुर बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र
आपको बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर उनके स्वागत में संस्कृति विभाग द्वारा हवाई अड्डे से श्री काशी विश्वनाथ धाम एवं ताज होटल तक कुल 15 स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
अन्य न्यूज़