Arvind Kejriwal की आज फिर होगी कोर्ट में पेशी, Tihar Jail में जाने की संभावना
राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीते बृहस्पतिवार को ही अरविंद केजरीवाल की हिरासत को एक अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था। माना जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय आगे रिमांड नहीं मांगेगा। अगर ऐसा होता है तो अरविंद केजरीवाल को जल्द ही तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा।
शराब नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज 1 अप्रैल को फिर से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाना है। अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय को मिली हिरासत आज खत्म होने वाली है।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीते बृहस्पतिवार को ही अरविंद केजरीवाल की हिरासत को एक अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था। माना जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय आगे रिमांड नहीं मांगेगा। अगर ऐसा होता है तो अरविंद केजरीवाल को जल्द ही तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा।
प्रवर्तन निदेशालय ने बीते बृहस्पतिवार को हुई सुनवाई में केजरीवाल की सात दिन की हिरासत के लिए अनुरोध किया था। हालांकि राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल को 11 बजे अदालत में पेश करने के निर्देश दिए थे। ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।
अरविंद केजरीवाल की रिमांड को राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार दिन के लिए बढ़ाने के निर्देश दिए थे। कोर्ट में जांच एजेंसी के वकील ने बताया है कि अरविंद केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस मामले से संबंधित कुछ अन्य लोगों का मुख्यमंत्री के साथ सामना करवाया जाना बाकी है। ऐसे में एजेंसी ने और अधिक रिमांड मांगने पर विचार किया है। यह भी जानकारी सामने आई है कि अरविंद केजरीवाल के परिसर से कि मार्च को तलाशी के दौरान जो डिजिटल उपकरण जब्त किए गए थे उनसे अब तक कोई डेटा नहीं रिकवर हुआ है।
अन्य न्यूज़