समाज के संकल्प की वजह से अनुच्छेद 370 हटाया जा सका: भागवत

article-370-could-be-removed-due-to-society-s-resolve-rss-chief-mohan-bhagwat

महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) के मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के दौरान लोगों को बधाई देते हुए भागवत ने कहा ,‘‘आज का दिन देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदानों को याद करने का है।’’

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को इसलिए हटाया जा सका क्योंकि पूरे समाज ने दृढ़ता दिखाई। महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) के मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के दौरान लोगों को बधाई देते हुए भागवत ने कहा ,‘‘आज का दिन देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदानों को याद करने का है।’’ 

भागवत ने संवाददाताओं से कहा ‘‘अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान इसलिए हटाए जा सके क्योंकि पूरे समाज ने दृढ़ता दिखाई। अत: आज के दिन हम वह संकल्प फिर से दोहराते हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘आज का दिन देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदानों को याद करने का और इसके लिए अपना संकल्प फिर से दोहराने का है।’’

इससे पहले आरएसएस के सर कार्यवाह भैय्या जी जोशी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां के महल इलाके में स्थित संघ मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जोशी ने संवाददाताओं से कहा ‘‘राष्ट्र के महान लोगों के सपने सच करने की दिशा में देश अग्रसर हो रहा है। आम आदमी की उम्मीदें पूरी होंगी और भारत दुनिया में नयी ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा।’’ बाद में भागवत ने यहां रेशमीबाग में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में तिरंगा फहराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़