सेना ने उधमपुर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले पायलटों को श्रद्धांजलि दी

Army pays tribute

उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने बुधवार को अपने सैनिकों का नेतृत्व करते हुए मेजर रैंक के दो पायलटों को श्रद्धांजलि दी, जिनकी उधमपुर जिले के घने जंगल में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने बुधवार को अपने सैनिकों का नेतृत्व करते हुए मेजर रैंक के दो पायलटों को श्रद्धांजलि दी, जिनकी उधमपुर जिले के घने जंगल में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत एक प्रशिक्षण उड़ान पर थे तब उनका चीता हेलीकॉप्टर पटनीटॉप के पास शिव गढ़ धार में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गंभीर चोटें आईं। दोनों पायलटों ने उधमपुर के कमांड अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: मीनाक्षी लेखी 23 से 30 सितंबर तक उज्बेकिस्तान, स्विटजरलैंड की यात्रा पर जायेंगी

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि उधमपुर में आयोजित समारोह में उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले भारत के बहादुर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, मेजर कुमार (35) और मेजर राजपूत (28) बहादुर अधिकारी थे जिन्होंने ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। भारतीय सेना हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान की ऋणी रहेगी। सेना उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। नोएडा के रहने वाले मेजर कुमार के पार्थिव शरीर का उधमपुर जिले के देविका घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह उधमपुर जिले में परिवार के साथ रह रहे थे।

इसे भी पढ़ें: कनॉट प्लेस में बना स्मॉग टावर एक अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेगा: गोपाल राय

अधिकारियों ने कहा कि तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को श्मशान घाट लाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग भारत माता की जय और शहीद मेजर अमर रहे के नारों के बीच उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरे सैन्य सम्मान के साथ किये गए अंतिम संस्कार के दौरान दिवंगतों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा बंदूकों की सलामी भी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि अविवाहित मेजर राजपूत के पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर पंचकूला ले जाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़