'PM Modi के नेतृत्व में सेना को दी गई है खुली छूट', BJP का तंज- खड़गे जी अध्यक्ष तो बन गए हैं लेकिन रिमोट कंट्रोल...
भाजपा नेता ने आगे कहा कि चाहे डोकलाम हो, चाहे गलवान हो या तवांग हो, एक बदलाव आया है नीति में, नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेना को खुली छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाया गया है।
सेना को लेकर हाल में ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो बयान दिया था, उस पर भाजपा जबरदस्त तरीके से हमलावर है। भाजपा की ओर से राहुल गांधी पर निशाना साधा गया है। भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल गांधी भारतीय सेना का मनोबल गिराने की लगातार कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जबरदस्त तरीके से कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब हमारी वीर सेना अपना शौर्य दिखाती है और भारत का हर नागरिक गौरवान्वित होता है। उस वक्त राहुल गांधी का प्रयास होता है कि किस प्रकार सेना का मनोबल तोड़ें, लेकिन तोड़ नहीं पाते हैं। क्योंकि सेना का मनोबल हिमालय से भी ऊँचा है।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: भारत जोड़ो यात्रा में Covid Protocol का पालन करने के सुझाव पर कांग्रेस भड़की
भाजपा नेता ने आगे कहा कि चाहे डोकलाम हो, चाहे गलवान हो या तवांग हो, एक बदलाव आया है नीति में, नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेना को खुली छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाया गया है। हमने देखा कि चीन के करीब 300 सैनिक पीछे खदेड़ दिए गए, ये हमारी सेना की ताकत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा समय-समय पर हमारे वीर नायकों के बारे में शर्मनाक टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें पूरे देश के सामने माफी मांगनी चाहिए। उन्होंते तंज कसते हुए कहा कि साफ दिख रहा है कि जिसने भी नफरत फैलाई है, जो भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है, वो 'भारत तोड़ो' यात्रा का अभिन्न अंग रहा है।
इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: हरियाणा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज की लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच’’
अपना हमला जारी रखते हुए भाटिया ने कहा कि हर भारतीय को तो भारतीय सेना पर गर्व है, लेकिन राहुल गांधी जी कहते हैं कि 'सेना पिट गई है' और उनका समर्थन खड़गे जी भी करते हैं। इसका मलतब ये है कि खड़गे जी अध्यक्ष तो बन गए हैं लेकिन रिमोट कंट्रोल अभी भी गांधी परिवार के पास ही है। दूसरी ओर चीन को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि हम सदन में भारत-चीन के मुद्दे को लेकर चर्चा चाहते हैं, चर्चा अगर नहीं हुई और एकतरफा उत्तर हुआ तो उसका क्या मतलब है?
अन्य न्यूज़