सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय 3 दिन की बांग्लादेश यात्रा पर रवाना, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर जोर

Army Chief General Manoj
creative common

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय रविवार को तीन दिन की यात्रा पर बांग्लादेश के लिए रवाना हो गये। इससे एक महीने से भी कम समय पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन भारत की यात्रा पर आये थे।

नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय रविवार को तीन दिन की यात्रा पर बांग्लादेश के लिए रवाना हो गये जिसमें द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। यह उनकी सेना प्रमुख का पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा है। इससे एक महीने से भी कम समय पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन भारत की यात्रा पर आये थे और इस दौरान दोनों पक्षों ने तेजी से विस्तार लेते संबंधों में ‘विश्वास और आपसी सम्मान’ की सराहना की। अधिकारियों ने कहा कि सेना प्रमुख बांग्लादेश की तीनों सेनाओं के प्रमुखों से आमने-सामने बात कर सकते हैं और देश के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना के बागी विधायकों ने गुवाहाटी में गुजारा बेहद मुश्किल समय : एकनाथ शिंदे

जनरल पांडेय बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के शहीदों के एक स्मारक पर भी श्रद्धांजलि देंगे। अधिकारियों ने कहा कि वह बांग्लादेश इंस्टीट्यूट ऑफ पीस सपोर्ट एंड ट्रेनिंग ऑपरेशन्स (बीआईपीएसओटी) के सदस्यों से भी बातचीत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल मार्च में बांग्लादेश की यात्रा की थी और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोहों में भाग लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़