जिन्होंने बच्चों से उनकी फीस और लैपटॉप छीन लिए क्या वह लायक हैं ? शिवराजसिंह चौहान

 Shivraj
दिनेश शुक्ल । Sep 24 2020 10:36PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2018 के चुनाव में आप लोगों ने सिंधिया जी की सूरत देखकर और उन पर भरोसा करके वोट दिया। सिंधिया जी ने तो आपका भरोसा नहीं तोड़ा लेकिन कांग्रेस ने तोड़ दिया। कांग्रेस ने बारात किसी और की सजाई और दूल्हा बना दिया किसी और को।

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हाल ही में ग्वालियर आए थे। यहां पर कह रहे थे कि शिवराज तो नालायक है। ठीक है मैं नालायक हूं, लेकिन मैं आपसे पूछता हूं कि जिन्होंने बच्चों से उनकी फीस और लैपटॉप छीन लिए क्या वह लायक हैं?  जिन्होंने गरीबों के हित में लागू की गई संबल योजना बंद कर दी, जिन्होंने बहनों को प्रसव पर मिलने वाले लड्डू के पैसे छीन लिए, गरीबों का कफन छीन लिया और कन्यादान योजना के पैसे खा गए, क्या वो लायक हैं ? क्या वो लायक हैं, जो फसल बीमा प्रीमियम की राशि खा गए और जिन्होंने शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने की योजना बंद कर दी ? यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा के पिपरई, अशोकनगर विधानसभा के राजपुर, ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा के सिसगांव में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह में कही। समारोह में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संबोधित किया।

 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ की सरकार में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार था : सिंधिया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2018 के चुनाव में आप लोगों ने सिंधिया जी की सूरत देखकर और उन पर भरोसा करके वोट दिया। सिंधिया जी ने तो आपका भरोसा नहीं तोड़ा लेकिन कांग्रेस ने तोड़ दिया। कांग्रेस ने बारात किसी और की सजाई और दूल्हा बना दिया किसी और को। उन्होंने सिर्फ जनता को धोखा ही नहीं दिया बल्कि सिंधिया जी का भी अपमान किया। चौहान ने कहा कि सरकार बनने के बाद जब सिंधिया जी ने कमलनाथ से अपने वादे पूरे करने, नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने, किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही तो उन्होंने सिंधिया जी को सड़क पर उतरने की चुनौती दे डाली। सिंधिया जी ऐसे सड़क पर उतरे कि उन्होंने पूरी सरकार को सड़क पर ला दिया। लोग सरपंची नहीं छोड़ते, लेकिन सिंधिया जी की एक आवाज पर उनके साथियों ने अपना कॅरियर दांव पर लगाकर इस्तीफे दे दिये और भाजपा की सरकार बनी।

इसे भी पढ़ें: CAG रिपोर्ट ने खोला शिवराज सरकार का भ्रष्ट्राचार, कांग्रेस हुई हमलावर

उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश के किसानों को 4000 रुपये किसान सम्मान निधि देने की घोषणा की है। किसान भाइयों से मैं कहना चाहता हूं कि आप चिंता मत करना, अगर बारिश और बाढ़ के कारण फसल खराब हुई है तो हम उसकी भी भरपाई करेंगे। श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संकट के चलते प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन हम विकास और कल्याण के कामों में पैसे की कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने पिपरई उप स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य केंद्र बनाने, साइंस कॉलेज खोले जाने, डबरा विधानसभा क्षेत्र के लिधौरा में बांध बनाने, पिछोर में अगले सत्र से कॉलेज खोलने एवं तहसील बनाने की भी भी घोषणाएं की। चौहान ने कहा कि आपने कमलनाथ सरकार और कमल वाली सरकार का फर्क देख लिया है। उन्होंने कहा कि जनता को धोखा देने वालों को सिंधिया जी ने तो सबक सिखा दिया है, अब आप सब भी संकल्प लें कि उन्हें सिंधिया जी के साथ मिलकर सबक सिखाएंगे। इस चुनाव में सिंधिया जी का, मोदी जी का साथ देंगे और भारतीय जनता पार्टी को जिताएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़