तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए की जा रहीं राष्ट्र विरोधी बातें : Vice President Dhankhar

Jagdeep Dhankhar
@VPIndia

वह मुख्य द्वार परिसर, ज्ञान संसाधन एवं डेटा केंद्र तथा केंद्रीय अध्ययन थिएटर भवनों का उद्घाटन करने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) धारवाड़ के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए जानबूझकर राष्ट्र विरोधी बातें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए प्रतिबद्धता से समझौता नहीं किया जा सकता क्योंकि देश का हित सबसे पहले है।

वह मुख्य द्वार परिसर, ज्ञान संसाधन एवं डेटा केंद्र तथा केंद्रीय अध्ययन थिएटर भवनों का उद्घाटन करने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) धारवाड़ के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

उपराष्ट्रपति ने आईआईटी धारवाड़ के संकाय सदस्यों और छात्रों को भारतीय संसद के नए भवन का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, “मुझे दुख होता है और मैं परेशान हो जाता हूं जब तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए, देश के भीतर और बाहर की ताकतों द्वारा जानबूझकर राष्ट्र विरोधी बातें फैलाई जाती हैं… हमें अपने राष्ट्र पर विश्वास करना होगा, हमें अपने राष्ट्रवाद, अपने राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर विश्वास करना होगा जिससे किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। हम हमेशा देश के हित को सबसे पहले रखेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़