जरूरी सेवाओं के लिए दुकानदारों को मिलेंगे ई-पास, ऐसे करे अप्लाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों की मदद करने में जुटे हुए है। परेशानी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए केजरीवाल ने ई-पास सिस्टम का ऐलान किया है। ई-पास एक ऐसा सिस्टम है जिसके जरिए दूध, सब्जी से लेकर हर जरूरी सामान लोगों को घर बैठे मिल जाएगा।
नई दिल्ली। पूरा विश्व कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हो चुका है। इसके बीच देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी 23 मार्च 2020 से पूरे भारत में 21 दिनों तक लॉकडाउन करने का आदेश दे दिया है। जब से ये लॉकडाउन जारी हुआ है कई लोगों को काफी मुश्किलों का सामाना करना पड़ रहा है। लोगों का खानें-पीने का सामान खरीदने में भी काफी दिक्कतें हो रही है। इन सब के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों की मदद करने में जुटे हुए है। परेशानी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए केजरीवाल ने ई-पास सिस्टम का ऐलान किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये ई-पास क्या है? तो बता दे कि ई-पास एक ऐसा सिस्टम है जिसके जरिए दूध, सब्जी से लेकर हर जरूरी सामान लोगों को घर बैठे मिल जाएगा। लॉकडाउन के दौरान घरों से बिना बाहर निकले आप अपनी जरूरत के सामान की सप्लाई किराने की दुकान से लेकर दवाई के दुकान से करवा पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: पैदल लम्बी दूरी तय कर घर लौट रहे लोगों को यथास्थान ठहराया जाए: योगी आदित्यनाथ
कैसे पाए ई-पास?
कोरोना महामारी के बीच ई-पास सिर्फ उन लोगों को दिया जाएगा जो जरूरी सेवा से जुड़े होंगे। यानि की ये पास उन लोगों को दिए जाएंगे, जिन्हें आवश्यक सेवाओं के लिए अपनी दुकानें और कारखाने खोलने की जरूरत है। यानि की वह लोग जो दूध, सब्जी, किराने की दुकान और दवाई की दुकान चलाने वाले इस ई-पास को आसानी से बनवा सकते है। इस पास को पाने के लिए आपको 1031 पर कॉल करना होगा, कॉल करने पर बताया जाएगा कि ई-पास बनवाने के लिए क्या करना होगा। यह ई-पास उन लोगों के लिए बनेंगे जिनके पास आईडी कार्ड नहीं है। केजरीवाल के अनुसार जिनके पास आईडी कार्ड है उन्हें ई-पास की कोई जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें: सोनिया ने कोरोना के खिलाफ अपनी सांसद निधि के इस्तेमाल की घोषणा की
सीएम केजरीवाल ने की लोगों से न घबराने की अपील
ई-पास की घोषणा करने के बाद सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि इस नंबंर पर सभी लोग कॉल न करे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है, यह सुविधा आप लोगों के लिए की गई है, घरों तक जरूरत के सामानों को पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। किरानें से लेकर दवाई की दुकानें खुली रहेगी।
इसे भी देखें- COVID19:दिल्ली पुलिस ई-रिटेल कंपनियों के लिए जल्द जारी करेगी पास
अन्य न्यूज़