लांस नायक तेजा के परिवार को 50 लाख की अनुग्रह राशि देगी आंध्र प्रदेश सरकार

Andhra Pradesh government  give ex-gratia of 50 lakhs family of Lance Naik Teja

आंध्र प्रदेश सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि वह तमिलनाडु में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले लांस नायक बी साई तेजा के परिवार को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देगी। राज्य के चित्तूर जिले के रहने वाले साई तेजा प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी थे।

अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि वह तमिलनाडु में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले लांस नायक बी साई तेजा के परिवार को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देगी। राज्य के चित्तूर जिले के रहने वाले साई तेजा प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी थे। वह जनरल राव और उनकी पत्नी समेत कुन्नूर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले 13 लोगों में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: सिंघू धरना स्थल पर किसानों की भावनाएं हिलोरे मार रहीं, कई जगह यातायात प्रभावित

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया कि सरकार ने लांस नायक तेजा के परिवार को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस बीच, लांस नायक तेजा की पार्थिव देह को बेंगलुरू लाया गया, जहां से उसे रविवार को चित्तूर जिला स्थित उनके मूल गांव येगुवरेगाडिप्पली जे जाए जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: संभव है कांग्रेस मुक्त विपक्ष, कौन होगा लीडर और क्या होगी रणनीति... PK ने पूरा ब्लू प्रिंट बताया, मोदी की ताकत का एहसास भी कराया

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि तेजा (27) के पार्थिव शरीर को बेंगलुरू स्थित कमांड अस्पताल में रखा जाएगा और उसे रविवार को चित्तूर ले जाया जाएगा। लांस नायक तेजा की पत्नी और दो बच्चे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़