Operation Amritpal: गोल्डन टेंपल में अकाल तख्त पर जाकर आत्मसमर्पण कर सकता है अमृतपाल, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

Amritpal
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 29 2023 4:01PM

पुलिस 'वारिस पंजाब डे' प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। उनके बारे में हर दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल आज सरेंडर कर सकता है।

पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि खालिस्तानी समर्थक और पंजाब में भगोड़ा घोषित अमृपाल सिंह स्वर्ण मंदिर में मीडिया के सामने सरेंडर करने की फिराक में है। पंजाब पुलिस को आशंका है। अमृतपाल दरबार साहिब में प्रवेश कर श्री अकाल तख्त साहिब पर जाने का प्रयास कर सकता है। फिर वहां मीडिया की मौजूदगी में जनता के बीच सरेंडर करने का इरादा हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Amritpal Singh Video: दिल्ली में दिखा था अमृतपाल सिंह, सामने आया सीसीटीवी फुटेज, पहचान छिपाने की कर रहा था कोशिश

पुलिस 'वारिस पंजाब डे' प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। उनके बारे में हर दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल आज सरेंडर कर सकता है। हालांकि इस बारे में पंजाब पुलिस का कोई अधिकारी कुछ नहीं बता रहा है। पंजाब पुलिस को मंगलवार देर रात अमृतपाल के पंजाब में होने की खबर मिली थी। मंगलवार रात से ही पुलिस ने अमृतपाल की तलाश में होशियारपुर में नाकाबंदी कर रखी थी। अब पंजाब पुलिस ने बठिंडा के दमदमा साहिब और अमृतसर के दरबार साहिब के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: Punjab Government ने तीन लाख से ज्यादा दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए

श्री हरमंदिर साहिब के पास सरेंडर कर सकता है

अमृतपाल सिंह के श्री हरमंदिर साहिब के पास सरेंडर करने की बात कही जा रही है। अमृतपाल के सरेंडर की खबर के साथ ही पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूरे शहर में पहले से ही सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बठिंडा में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अमृतपास सरेंडर करेगा या नहीं इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं। कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, अमृतसर और बठिंडा में पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। हर वाहन की चेकिंग की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़