Punjab Government ने तीन लाख से ज्यादा दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 28 2023 12:58PM
एक सरकारी बयान के मुताबिक, एक ही कार्ड के आधार पर दिव्यांग लोगों को केंद्र और पंजाब सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ देने के लिए एक यूडीआईडी बनाई गई है और राष्ट्रीय स्तर पर इसका डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।
चंडीगढ़। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने तीन लाख से ज्यादा दिव्यांग जनों को विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र (यूडीआईडी) जारी किए हैं। एक सरकारी बयान के मुताबिक, एक ही कार्ड के आधार पर दिव्यांग लोगों को केंद्र और पंजाब सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ देने के लिए एक यूडीआईडी बनाई गई है और राष्ट्रीय स्तर पर इसका डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: ममता के धरने से पहले दिल्ली में बंगाल बीजेपी के सांसद, PM मोदी से मीटिंग टली, अब शाह करेंगे बैठक
सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री कौर ने कहा, “ पंजाब सरकार ने 23 मार्च 2023 तक राज्य में 3,07,219 दिव्यांग व्यक्तियों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए हैं।” कौर ने कहा कि पंजाब सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके लिए एक ‘दिव्यांग प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़