अमित शाह ने सौरव गांगुली की पत्नी से फोन पर की बात, बोले- जरूरत पड़ी तो इलाज के लिए दिल्ली लाएंगे
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब मुझे खबर मिली मैंने तुरंत ही अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत की और पता चला कि उनकी (सौरव गांगुली) की अच्छी देखभाल की जा रही है।
कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालात अब स्थिर है। जैसे ही सौरव गांगुली की तबीयत से जुड़ी हुई खबर सामने आई उसके तुरंत बाद ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी पत्नी से फोन पर बात की। अमित शाह ने डोना गांगुली से उनका हालचाल जाना और हरमुमकिन मदद करने का आश्वासन दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शाह ने डोना गांगुली से कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सौरव को इलाज के लिए दिल्ली ले आएंगे।
इसे भी पढ़ें: सौरव गांगुली को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में कराया गया भर्ती, एंजियोप्लास्टी की तैयारी
वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सौरव गांगुली की स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि जब मुझे खबर मिली मैंने तुरंत ही अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत की और पता चला कि उनकी (सौरव गांगुली) की अच्छी देखभाल की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि सौरव की स्थिति में अब सुधार हो रहा है और वह स्थिर हैं। मुझे यह विश्वास है कि वह एकदम फिट हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: राजनीति में आने के कयासों के बीच सौरव गांगुली ने जगदीप धनखड़ से की मुलाकात
सौरव गांगुली से जुड़ी खबर सामने आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स और प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अस्पताल ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि 48 वर्षीय सौरव गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ा था और अभी एंजियोप्लास्टी हो रहा है।
The moment I got the news I immediately got in touch with hospital authorities. He (Sourav Ganguly) is being well looked after & his condition is improving. He is stable. I am sure he will be fit and fine: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar pic.twitter.com/lIN7z8KVPC
— ANI (@ANI) January 2, 2021
अन्य न्यूज़