नक्सली हमले में शहीद जवानों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, बस्तर क्षेत्र का करेंगे दौरा
अंकित सिंह । Apr 5 2021 11:22AM
जवानों को श्रद्धांजलि देने के दौरान अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली हमले में शहीद जवानों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अमित शाह बस्तर का दौरा करेंगे। पूरा इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। जवानों को श्रद्धांजलि देने के दौरान अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी मौजूद रहे।
गृह मंत्री अमित शाह बस्तर क्षेत्र को लेकर स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सीआरपीएफ के अधिकारियों से भी बात करेंगे। सूत्र बता रहे हैं कि वह सीआरपीएफ के शिविर का भी दौरा करेंगे। सीआरपीएफ के जवानों के साथ भोजन करेंगे। बाद में शाह शाम तक बस्तर क्षेत्र का दौरा संपन्न करने के बाद राजधानी रायपुर पहुंचेंगे जहां घायल जवानों से मुलाकात होगी।Chhattisgarh: Union Home Minister Amit Shah and Chief Minister Bhupesh Baghel lay wreath at the coffins of 14 security personnel who lost their lives in the Naxal attack, in Jagdalpur. https://t.co/vlDGKokhVe pic.twitter.com/MQjHOY0RIq
— ANI (@ANI) April 5, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़