Prabhasakshi NewsRoom: अमित शाह ने की Bharatpol की शुरुआत, अपराध करके विदेश भागने वालों की अब खैर नहीं
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज के कार्यक्रम में 35 CBI अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए। विजेताओं को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सीबीआई द्वारा विकसित पोर्टल ‘भारतपोल’ की शुरुआत की। इससे राज्यों के पुलिस बल और अन्य केंद्रीय कानून लागू करने वाली एजेंसियों को इंटरपोल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पुलिस की मदद के लिए वास्तविक समय में सूचना साझा करने की सुविधा मिलेगी। हम आपको बता दें कि नया अत्याधुनिक ऑनलाइन मंच ‘भारतपोल’ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों और केंद्रीय एजेंसियों को विदेश में छिपे भगोड़े व्यक्तियों या अन्य मामलों के बारे में इंटरपोल से सूचना मांगने के लिए अपने अनुरोध भेजने की सुविधा देगा।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि साइबर अपराध, वित्तीय अपराध, ऑनलाइन माध्यम से कट्टरपंथ को बढ़ावा, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी आदि सहित अंतरराष्ट्रीय अपराधों की बढ़ती संख्या के कारण आपराधिक जांच में त्वरित और वास्तविक समय पर अंतरराष्ट्रीय सहायता विकसित करने की आवश्यकता महसूस की गई थी। ‘भारतपोल’ पोर्टल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के कामकाज को सुविधाजनक बनाएगा। हम आपको बता दें कि सीबीआई भारत का राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो है, जो इंटरपोल से संबंधित मामलों के लिए जिम्मेदार है। इंटरपोल के माध्यम से, सीबीआई भारत में अपराध या अपराधियों की जांच में सहायता के लिए इंटरपोल के अन्य सदस्य देशों की समान एजेंसियों से आवश्यक जानकारी मांग सकती है तथा अन्य देशों की सहायता के लिए आपराधिक डेटा और खुफिया जानकारी साझा कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले पर बोले Amit Shah, व्यर्थ नहीं जाएगी जवानों की शहादत, मार्च 2026 तक भारत से खत्म कर देंगे नक्सलवाद
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज के कार्यक्रम में 35 CBI अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए। विजेताओं को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतपोल पोर्टल एक बड़ी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की अंतर्राष्ट्रीय जांच को एक नए युग में ले जाने वाली शुरुआत है। उन्होंने कहा कि 'भारतपोल' की संरचना से भारत की हर एजेंसी, हर राज्य की पुलिस खुद को बहुत सरलता से इंटरपोल के साथ जोड़ पाएगी और जांच को गति दे पाएगी।"
अन्य न्यूज़