राहुल और प्रियंका पर बरसे अमित शाह, कहा- CAA पर अल्पसंख्यकों को कर रहे हैं गुमराह

amit-shah-lashes-out-at-rahul-and-priyanka-says-minorities-are-misleading-at-caa
[email protected] । Jan 6 2020 3:29PM

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत में शरण लेने वाले उन देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिये नया कानून लेकर आए लेकिन कांग्रेस और आप, विशेष तौर से राहुल, प्रियंका पूरे देश के अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर झूठ बोल कर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं। शाह ने यहां एक समारोह में आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पूरे देश भर के अल्पसंख्यकों को गुमराह किया कि वे देश के नागरिक नहीं रह पायेंगे, जबकि संशोधित नागरिकता कानून में किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है।’’

उन्होंने सवाल किया कि आप झूठ क्यों बोल रहे हो। उन्होंने आरोप लगाया कि देश देख रहा है कि राहुल गांधी दंगाइयों का समर्थन कर रहे हैं। अमित शाह ने आरोप लगाया कि दिल्ली को दंगों की आग में झुलसाने का पाप कांग्रेस और  आप  ने किया, दिल्ली की जनता उनसे इसका हिसाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि चार-चार दिन तक दिल्ली में दिक्कतें रहीं, दंगे हुए और इसके लिए कांग्रेस और  आप  जिम्मेदार है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल पर शाह का बड़ा हमला, कहा- दिल्ली में पांच साल की जगह पांच महीने की सरकार चली

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत में शरण लेने वाले उन देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिये नया कानून लेकर आए लेकिन कांग्रेस और आप, विशेष तौर से राहुल, प्रियंका पूरे देश के अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये झूठ बोल रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि सीएए के कारण उनकी नागरिकता चली जायेगी। लेकिन संशोधित कानून में ऐसी कोई बात नहीं है। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आप युवाओं और दिल्ली के लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है और दिल्ली को दंगे की आग में झोंकने का पाप कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़