अमित शाह ने BSF जवानों के कार्य को सराहा, कहा- 24 घंटे काम कर देश को बना रहे सुरक्षित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मैंने देखा सुंदरवन जहां 3 नदियों का डेल्टा एरिया है, वहां मगरमच्छों के बीच घुसपैठ और तस्करी रोकने के लिए 24 घंटे बीएसएफ की निगरानी रहती है। ये जज़्बा और जुनून पूरे देश को सुरक्षित रखता है।
विधानसभा चुनाव नतीजों के ठीक एक साल बाद गृह मंत्री अमित शाह पहली बार बंगाल का दौरा कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरिदासपुर, बीरभूम में मैत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी मौजूद रहे। बंगाल दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बीएसएफ की खूब तारीफ की है। शाह ने कहा कि बंगाल की सीमा हो, पंजाब की सीमा हो या गुजरात की सीमा हो जो बाड़ लगाई गई है वो बाड़ सीमा की सुरक्षा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा केवल बीएसएफ जवान ही कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार अमित शाह करेंगे बंगाल का दौरा, रैली को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मैंने देखा सुंदरवन जहां 3 नदियों का डेल्टा एरिया है, वहां मगरमच्छों के बीच घुसपैठ और तस्करी रोकने के लिए 24 घंटे बीएसएफ की निगरानी रहती है। ये जज़्बा और जुनून पूरे देश को सुरक्षित रखता है। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का यही प्रयास रहता है कि बॉर्डर पर तैनात जवान को कम से कम कठिनाई हो। इसलिए आप अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीता पाएं, ऐसी कार्य प्रणाली की रचना और जहां आपकी पोस्टिंग है, वहां की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लक्ष्य को लेकर हम चले हैं।
इसे भी पढ़ें: अमित शाह बताएंगे कि कैबिनेट का विस्तार होगा या फेरबदल : कर्नाटक मुख्यमंत्री
70 के दशक में जब हमारे पड़ोसी देश में मानव अधिकारों का हनन हुआ, अत्याचार के समय वहां से एक बयार हमारे यहां शरणार्थियों की आई, उस समय बीएसएफ और भारतीय सेना दोनों ने मिलकर बड़ी वीरता से उन क्षेत्र में मानव अधिकरों की रक्षा भी की और बांग्लादेश को जन्म देने का काम भी किया। तस्करी और घुसपैठ से इस क्षेत्र को अभेद्य बनाना बीएसएफ का काम है। हालांकि ये स्थानीय प्रशासन की मदद के बिना कठिन है। लेकिन आप विश्वास रखिए कि वो मदद भी जल्द मिले, ऐसी राजनीतिक स्थिति का निर्माण भी यहां जल्द होने वाला है। जनता का ऐसा दबाव बनेगा की मदद करने को सब मजबूर होंगे। बीएसएफ में अब महिलाओं की भी तैनाती होने लगी है। महिलाएं गर्व से पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मां भारती की सेवा कर रही हैं।
अन्य न्यूज़