खड़गे के बयान पर भड़के अमित शाह, बोले- कश्मीर से हर भारतीय का वास्ता, वह भारत का अभिन्न अंग है

Amit Shah
ANI
अंकित सिंह । Apr 6 2024 7:57PM

शाह ने कहा कि भारत के विचार को न समझ पाने के लिए अधिकतर कांग्रेस पार्टी की इटालियन संस्कृति ही दोषी है। ऐसे बयानों से हर उस देशभक्त नागरिक को ठेस पहुँचती है जो देश की एकता और अखंडता की परवाह करता है। जनता कांग्रेस को जरूर जवाब देगी।

अनुच्छेद 370 को लेकर अब सियासी बवाल छिड़ता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का हवाला देते हुए अमित शाह ने पलटवार किया है। अमित शाह ने खड़गे के एक वीडियो साक्षा किया है। अमित शाह ने कहा कि यह सुनना शर्मनाक है कि कांग्रेस पार्टी पूछ रही है, "कश्मीर से क्या वास्ता है?" उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को याद दिलाना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और प्रत्येक राज्य और नागरिक का जम्मू-कश्मीर पर अधिकार है, जैसे जम्मू-कश्मीर के लोगों का शेष भारत पर अधिकार है। कांग्रेस को यह नहीं पता कि कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए राजस्थान के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। लेकिन यह सिर्फ कांग्रेस नेताओं की गलती नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: LG के पास जाने वाली हर फाइल अस्वीकार्य, आजाद बोले- जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल करना जरूरी

शाह ने कहा कि भारत के विचार को न समझ पाने के लिए अधिकतर कांग्रेस पार्टी की इटालियन संस्कृति ही दोषी है। ऐसे बयानों से हर उस देशभक्त नागरिक को ठेस पहुँचती है जो देश की एकता और अखंडता की परवाह करता है। जनता कांग्रेस को जरूर जवाब देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि और कांग्रेस की जानकारी के लिए, यह अनुच्छेद 371 नहीं, बल्कि अनुच्छेद 370 था, जिसे मोदी सरकार ने निरस्त कर दिया था। हालाँकि, कांग्रेस से ऐसी भयानक गलतियाँ करने की अपेक्षा ही की जाती है। इसके द्वारा की गई ऐसी भूलों ने दशकों से हमारे देश को परेशान किया है।

इसे भी पढ़ें: Muzaffarnagar: जाटलैंड में Amit Shah की हुंकार, UP से पलायन कर रहे गुंडे, अखिलेश ने किया था राम मंदिर का विरोध

अमित मालवीय ने एकस पोस्ट में लिखा कि दुखद स्थिति है, जब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सोचते हैं कि अनुच्छेद 370 को हटाना कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है। स्वतंत्रता के बाद, अनुच्छेद 370 के कारण भारत का एकीकरण एक अधूरा कार्य बना रहा, जो न केवल असंवैधानिक था बल्कि अलोकतांत्रिक भी था। कांग्रेस भारत के विचार के लिए खतरनाक है। विनोद तावड़े ने लिखा कि कश्मीर भारत का 'गौरव' है और हर भारतीय की इससे 'वास्ता' है। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का निंदनीय बयान दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़