UP और जम्मू में आतंकी वारदातों के बीच MP पुलिस सतर्क, जारी हुआ रेड अलर्ट

narottam
अंकित सिंह । Jul 12 2021 12:13PM

एक संवाददाता सम्मेलन में नरोत्तम मिश्र ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश और जम्मू को ध्यान में रखते हुए पूरे मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट कर दिया है। मैंने डीजीपी को पूरे प्रदेश में तत्काल अलर्ट और आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में इन दिनों लगातार अलग-अलग आतंकी गतिविधियों के खुलासे हुए हैं। इन सबके बीच मध्य प्रदेश पुलिस सतर्क हो गई है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें। एक संवाददाता सम्मेलन में नरोत्तम मिश्र ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश और जम्मू को ध्यान में रखते हुए पूरे मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट कर दिया है। मैंने डीजीपी को पूरे प्रदेश में तत्काल अलर्ट और आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं।

नरोत्तम मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आतंकी घटना की साजिश के खुलासे के चलते मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी करने के निर्देश डीजीपी विवेक जौहरी को दिए हैं। इसके अलावा सिमी और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े संदेही लोगों की पहचान और निगरानी करने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में नक्सलियों का नेटवर्क खत्म करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। प्रदेश में हम किसी भी सूरत में नक्सलवाद को फैलने नहीं देंगे। प्रदेश की पिलिस पूरी तरह सतर्क है। नक्सल प्रभावित इलाकों में टॉस्क फोर्स और केंद्रीय सुरक्षा बल मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: लखनऊ के काकेरी मामले में गिरफ्तार संदिग्ध पर पड़ोसी के अहम खुलासे, 9 साल पहले सऊदी से लौटा

कांग्रेस पर हमला करते हुए नरोत्तम मिश्र ने कहा कि कोरोना आपदा में पीड़ितों की मदद करने के बजाय सिर्फ मौतों के बारे में भय और भ्रम फैलाकर कांग्रेस के नेताओं ने साबित कर दिया है कि उनमें सेवा की मानसिकता नहीं है। कमलनाथ और राहुल गांधी जनता के बीच जाने के बजाय इन दिनों लाशों पर राजनीति कर हैं। प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस उम्र में दिग्विजय को मंदिर की सीढ़ियां चढ़ना चाहिए, वे बैरीकेड पर चढ़़ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़