Delhi में AQI की गंभीर श्रेणी के बीच तापमान में भी गिरावट, सबसे कम हुआ

delhi air pollution
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Nov 20 2024 1:17PM

इस सीजन में ये न्यूनतम तापमान है। मंगलवार 19 नवंबर को ये तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की मानें तो बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली की 24 घंटे की औसत गुणवत्ता 42 दर्ज हुई है, जो गंभीर श्रेणी है। मंगलवार को शाम 4 बजे यह 460 के साथ गंभीर श्रेणी में था।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी जहरीले प्रदूषकों के कारण वायु प्रदूषण में गिरावट नहीं हुई है। हालांकि एक्यूआई में हल्का सुधार देखने को मिला है, मगर ये अब भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली में लगातार धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 11.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इस सीजन में ये न्यूनतम तापमान है। मंगलवार 19 नवंबर को ये तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की मानें तो बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली की 24 घंटे की औसत गुणवत्ता 42 दर्ज हुई है, जो गंभीर श्रेणी है। मंगलवार को शाम 4 बजे यह 460 के साथ गंभीर श्रेणी में था।

बता दें कि सोमवार को शाम 4 बजे एक्यूआई 494 पर बना हुआ था, जो राजधानी में अब तक का दूसरा सर्वाधिक एक्यूआई था। बता दें कि इससे पहले दिल्ली ने 3 नवंबर, 2019 को भी यही औसत एक्यूआई दर्ज किया था। वहीं आंकड़ों के मुताबिक 6 नवंबर, 2016 को 497 का अबतक का उच्च स्तर दर्ज हुआ था। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि क्षेत्र में कोहरा कम होने लगा है। अब कोहरा छंटने की संभावना बढ़ने लगी है। राहत है कि सूरज की रोशनी सतह तक पहुँचने लगी है। बुधवार को हल्का कोहरा छाया रहा, सफ़दरजंग में सबसे कम दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई, जबकि पालम में 600 मीटर थी।

आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया, "एक बार फिर राजधानी से हल्का कोहरा देखने को मिला। उत्तर-पश्चिम भारत में कोहरे की मोटी परत कमजोर हो गई है।" मंगलवार को सफदरजंग में न्यूनतम दृश्यता 600 मीटर और पालम में 1,000 मीटर रही। हालांकि बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किसी भी तरह के परिवर्तन की सूचना नहीं मिली, लेकिन फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 ने दिखाया कि आज 37 उड़ानें देरी से चल रही हैं और छह को रद्द कर दिया गया है। इस बीच, उत्तरी रेलवे ने बताया कि कोहरे के कारण 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

अगर एक्यूआई इसी रेंज में बना रहता है, तो यह इस सर्दी के मौसम में दिल्ली का सातवां गंभीर वायु दिवस हो सकता है। राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई इस मौसम में पहली बार 13 नवंबर को गंभीर हो गया था। 15 नवंबर को छोड़कर इस क्षेत्र में गंभीर प्रदूषण बना हुआ है, जब एक्यूआई कुछ समय के लिए बहुत खराब हो गया था। सीपीसीबी के आंकड़ों से पता चला है कि 38 चालू स्टेशनों में से 31 ‘गंभीर’ श्रेणी में हैं, जिनमें वजीरपुर (467) और मुंडका (465) शामिल हैं। छह बहुत खराब और एक - लोधी रोड (294) - ‘खराब’ श्रेणी में है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़